24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MHA के फेसबुक पेज पर स्टाफ ने तूफान की जगह लगा दी शराब की तस्वीर, लोगों ने किए ऐसे कमेंट

कोरोना काल के बीच कई कंपनियां वर्क फ्रॉम होम का कल्चर अपना रही हैं. सरकार के मंत्रालय और विभाग भी इस राह पर हैं लेकिन इसमें कई चुनौतियां और दिक्कतें हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) अभी हाल ही में एक ऐसे ही चुनौती का सामना करना पड़ा. गृह मंत्रालय को एक स्टाफ की भूल के कारण अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा.

कोरोना काल के बीच कई कंपनियां वर्क फ्रॉम होम का कल्चर अपना रही हैं. सरकार के मंत्रालय और विभाग भी इस राह पर हैं लेकिन इसमें कई चुनौतियां और दिक्कतें हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) अभी हाल ही में एक ऐसे ही चुनौती का सामना करना पड़ा. गृह मंत्रालय को एक स्टाफ की भूल के कारण अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा.

Also Read: चीन के साथ सरहद पर तनाव को लेकर पीएम मोदी का मूड ठीक नहीं: डोनाल्ड ट्रंप

इस स्टाफ ने गृह मंत्रालय के फेसबुक पेज पर पश्चिम बंगाल में अम्फान चक्रवात के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें अपलोड करने के साथ शराब की तस्वीर भी गलती से अपलोड कर दी. इस तस्वीर को शीर्षक दिया गया था- एनडीआरएफ पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पांचला ब्लॉक के देउलपुर में मरम्मत का काम जारी रखे हुए. इस गलती को सोशल मीडिया यूजर्स ने जल्दी पकड़ लिया.

मोहम्मद जुबेर ने इस पर ट्वीट किया कि ‘गृह मंत्रालय का फेसबुक पेज कौन संभाल रहा है. पोस्ट डिलीट कर दिया गया’. शराब की तस्वीर 28 मई को सुबह नौ बजे गृह मंत्रालय के फेसबुक पेज पर पोस्ट हुआ और आधे घंटे बाद डिलीट भी हो गया. लेकिन तबतक इसके स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा.

डेक्कन हेराल्ड की खबर के मुताबिक, गृह मंत्रालय सूत्रों ने कहा, मंत्रालय के पेज को हैंडल करने वाले सदस्य से अनजाने में ये गलती हुई. ये निजी और गृह मंत्रालय (MHA) पेज के बीच मिक्स अप से हुआ या शायद भूल से गलत पेज सेलेक्शन की वजह से हुआ. जो व्यक्ति पेज हैंडल कर रहा था उसने लिखित में माफी मांगी है. स्टाफ की ये गलती अनजाने में हुई.

लोगों ने किये ऐसे कमेंट

केंद्रीय गृह मंत्रालय के फेसबुक पर शराब की तस्वीर देख एक शख्स ने ट्वीट किया, ‘अल्कोहल में दिक्कत क्या है? ये आज की तारीख में देश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान कर रहा है.’ एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘वो दिखाना चाहते थे कि चक्रवात तूफान के कारण कितना आर्थिक नुकसान हुआ , आप शराब पी कर इस नुकसान को कम कर सकते हैं. ‘ एक ट्विटर यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि सरकार अगले साल से शराब खरीदने के लिए लोन तक देगी.

Posted By : Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें