Loading election data...

काबुल हमले के बाद गृह मंत्रालय ने 100 अफगान सिखों को दिया ई-वीजा, करीब से नजर रख रहा है विदेश मंत्रालय

हालांकि, गृह मंत्रालय की ओर से पिछले साल 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे के वक्त भी ई-वीजा जारी किया गया था. भारत सरकार की ओर से जारी किए गए ई-वीजा को ऑनलाइन आवेदन के जरिए भी हासिल किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2022 10:39 AM

नई दिल्ली : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के कार्ते परवान स्थित गुरुद्वारा दशमेश पिता साहिब में शनिवार की तड़के अरदास के वक्त हमला कर दिया गया. इस हमले में एक सिख श्रद्धालु समेत दो लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में एक मुसलमान गार्ड भी शामिल है. गुरद्वारे पर हमले के बाद से ही भारत का विदेश मंत्रालय करीब से नजर रखे हुए है. वहीं, गृह मंत्रालय ने काबुल हमले के बाद 100 अफगान सिख और हिंदुओं को ई-वीजा देने का ऐलान किया है.

पिछले साल अगस्त में भी भारत सरकार ने जारी किया था ई-वीजा

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ट्विट किया है, ‘काबुल हमले के बाद गृह मंत्रालय (एमएचए) ने अफगानिस्तान में 100 से अधिक सिखों और हिंदुओं को प्राथमिकता के आधार पर ई-वीजा प्रदान किया है.’ हालांकि, गृह मंत्रालय की ओर से पिछले साल 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे के वक्त भी ई-वीजा जारी किया गया था. भारत सरकार की ओर से जारी किए गए ई-वीजा को ऑनलाइन आवेदन के जरिए भी हासिल किया जा सकता है.

करीब से नजर रख रहा है भारत

उधर, भारत के विदेश मंत्रालय ने काबुल के गुरुद्वारा दशमेश पिता साहिब पर शनिवार को हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह घटना के बाद की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि गुरुद्वारा कार्ते परवान पर हुए कायरतापूर्ण हमले की सभी को कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए. हमले की खबर मिलने के बाद से हम घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं. हमारी पहली और सबसे महत्वपूर्ण चिंता समुदाय के कल्याण को लेकर है. विदेश मंत्राालय ने कहा कि भारत इस हमले को लेकर अत्यंत चिंतित है.

Also Read: अफगानिस्तान : काबुल में सिख गुरुद्वारा के पास जोरदार बम धमाका, एक मुसलमान गार्ड समेत कई की मौत
पीएम मोदी ने जताई चिंता

काबुल में गुरुद्वारा दशमेश पिता साहिब पर कायरतापूर्ण हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी चिंता जाहिर की. उन्होंने इस हमले की निंदा की और अपने एक ट्वीट में कहा कि काबुल में कार्ते परवान गुरुद्वारे पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले से स्तब्ध हूं. मैं इस बर्बर हमले की निंदा करता हूं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं.

Next Article

Exit mobile version