11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC News: 15 अप्रैल के बाद वेटिंग में मिलने लगा ट्रेन टिकट,

IRCTC news, Indian Railway latest news, rail ticket booking: रिजर्वेशन को लेकर रेलवे की ओर से एक बयान जारी किया गया है. यदि आप भी ट्रेन में रिजर्वेशन कराना चाहते हैं तो यह खबर आपको जरूर जाननी चाहिए. https://www.irctc.co.in/ के जरिए आप जल्द से जल्द टिकट करवा लें. क्योंकि अगले 5 से 7 दिनों की टिकट पहले से ही वेटिंग में जा चुकी हैं.

IRCTC News, Coronavirus outbreak in India: कोरोना वायरस के कारण 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है. इसके बाद एक बार फिर अपने अपने घरों को लौटे लोग दिल्ली मुंबई में काम के लिए लौटेंगे. ऐसे में ट्रेन का टिकट भी बुकिंग कराने वालों की लगातार कोशिश हो रही है. स्टेशन टिकट तो नहीं लेकिन आईआरसीटीसी (https://www.irctc.co.in/) की वेबसाइट से टिकट देखने पर पता चला कि बिहार से दिल्ली और मुंबई आने वाली ज्यादातर ट्रेनों के टिकट 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक लंबी वेटिंग में पहले ही जा चुके हैं.

IRCTC Indian Railway: कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रेलवे ने लॉकडाउन के बाद के रिजर्वेशन शुरू कर दिये हैं. इसको लेकर रेलवे की ओर से बयान जारी किया गया है. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि कुछ मीडिया ग्रुप में ऐसी खबरें चल रहीं हैं कि 15 अप्रैल से ट्रेन के टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गयी है. यह खबर गलत है. 14 अप्रैल के बाद के रिजर्वेशन पर रोक ही नहीं लगायी गयी थी.

आपको बता दें कि आईआरसीटीसी से ई-टिकट बुक कराने को लेकर आम लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. लोगों को लग रहा है कि देशभर में 13,524 ट्रेन ठप होने से वेबसाइट को भी बंद कर दिया गया है लेकिन हकीकत इससे इतर है. 22 मार्च से 21 दिन का लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद सभी यात्री ट्रेन बंद कर दी गईं, लेकिन आईआरसीटीसी की वेबसाइट को कभी बंद नहीं किया गया.

ये भी जानें

आरक्षित टिकट की बुकिंग 120 दिन यानि चार माह पहले बुक कराने का प्रावधान है लेकिन लॉकडाउन की घोषणा सिर्फ 21 दिनों तक के लिए की गयी है. इसका मतलब है कि 22 जून का टिकट यात्री 22 मार्च को एडवांस बुक करा सकता है. वर्तमान में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और 15 अप्रैल से ट्रेन के चलने की संभावना नजर आ रही है. यही वजह है कि आप 15 अप्रैल का टिकट एडवांस में बुक करा सकते हैं, यदि लॉकडाउन की अवधि बढ़ती है तो एडवांस बुक किये गये टिकट स्वत: रद्द हो जाएंगे. इस स्थिति में आईआरसीटीसी रेल किराये का पैसा यात्री के बैंक खाते में सीधे भेज वापस कर देगा.

रेलवे को हो रहा है घाटा

लॉकडाउन से रेलवे को घाटा हो रहा है. पहले प्रतिदिन ऑनलाइन और काउंटर से औतसन 16 लाख ट्रेन टिकट की बुकिंग हो जाती थी जो अब घटकर दो लाख से कम हो गयी है. इससे रेलवे को लगभग दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है. आपको बता दें कि देशव्यापी लॉकडाउन के तहत 13,524 यात्री ट्रेन को 14 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.

चल रही हैं गुड्स ट्रेन

गौरतलब है कि पैंसेजर ट्रेन पर लॉकडाउन के बावजूद अभी करीब 9000 गुड्स ट्रेन चलाई जा रही हैं. रेलवे मंत्रालय ने बाताया है कि 8 रुटों पर स्पेशल पार्सल ट्रेनें चलायी जा रही हैं और इसके साथ ही जल्द ही 20 रुट्स पर और ट्रेनें चलाई जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें