Loading election data...

IRCTC: रेल मंत्रालय ने गणेश उत्सव पर 214 ट्रेनें चलाने का लिया फैसला, 74 ट्रेनों सूची की जारी

केंद्रीय रेल मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, गणपति बप्पा मोरया, आगामी गणेशोत्सव के लिए 214 ट्रेनों की योजना है. मध्य रेलवे ने इसे लेकर 74 ट्रेनों की सूची जारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2022 9:52 PM

गणेशोत्सव को लेकर भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे ने 214 गणपित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट में कहा, गणपति बप्पा मोरया. आगामी गणपति महोत्सव 2022 के लिए 214 ट्रेनों की योजना है. बता दें कि गणेश उत्सव के अवसर पर मुंबई और कोंकण की यात्रा लाखों लोग करते हैं. इस साल गणेश 30 अगस्त से शुरू होकर 8 सितंबर तक समाप्त होगा को मनाई जाएगी.

मध्य रेलवे ने गणेश उत्सव के लिए जारी की ट्रेनों की सूची

1) गाड़ी सं.01137 / 01138 मुंबई सीएसएमटी – सावंतवाड़ी रोड – मुंबई सीएसएमटी विशेष (प्रतिदिन)

गाड़ी सं.01137 मुंबई सीएसएमटी – सावंतवाड़ी रोड विशेष (प्रतिदिन) 21 अगस्त से 11 सितंबर, 2022 तक प्रतिदिन 00:20 बजे मुंबई सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी

गाड़ी सं.01138 सावंतवाड़ी रोड – मुंबई सीएसएमटी विशेष (प्रतिदिन) 21 अगस्त से 11 सितंबर, 2022 तक प्रतिदिन 14:40 बजे सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:45 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी

यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशनों पर रुकेगी.

इस ट्रेन में कुल 24 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित – 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित – 04 डिब्बे, शयनयान – 12 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग – 05 डिब्बे, एसएलआर – 02.

2) गाड़ी सं.01139/01140 नागपुर – मडगांव जं. – नागपुर विशेष द्वि-साप्ताहिक

गाड़ी सं.01139 नागपुर – मडगांव जं. विशेष (द्वि-साप्ताहिक) दिनांक 24/08/2022, 27/08/2022, 31/08/2022, 03/09/2022, 07/09/2022 और 10/09/2022 को बुधवार और शनिवार को 15:05 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17:30 बजे मडगांव पहुंचेगी.

गाड़ी सं.01140 मडगांव जं. – नागपुर विशेष (द्वि साप्ताहिक) दिनांक 25/08/2022, 28/08/2022, 01/09/2022, 04/09/2022, 08/09/2022 और 11/09/2022 को गुरुवार और रविवार को 19:00 बजे मडगांव जं से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21:30 बजे नागपुर पहुंचेगी.

यह गाड़ी वर्धा जंक्शन, पुलगांव, धामनगांव, बडनेरा जंक्शन, अकोला, मलकापुर, भुसावल जंक्शन, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रूकेगी.

इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे हैं. द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित – 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित – 04 डिब्बे, शयनयान – 11 डिब्बे, सेकंड सीटिंग – 04 डिब्बे, एसएलआर – 02.

Also Read: IRCTC|Indian Railways|सहरसा-समस्तीपुर, मुरादाबाद-काठगोदाम समेत 175 ट्रेनें रद्द

3) गाड़ी सं.01141/01142 पुणे जं. – कुडाल-पुणे जं. विशेष (साप्ताहिक)

गाड़ी सं.01141 पुणे जं. – कुडाल विशेष (साप्ताहिक) दिनांक 23/08/2022, 30/08/2022 और 06/09/2022 को 00:30 बजे मंगलवार को पुणे जं. से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:00 बजे कुडाल पहुंचेगी.

गाड़ी सं.01142 कुडाल – पुणे जं. विशेष (साप्ताहिक) दिनांक 23/08/2022, 30/08/2022 और 06/09/2022 को 15:30 बजे मंगलवार को कुडाल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:50 बजे पुणे जं. पहुंचेगी.

यह गाड़ी लोनावला, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी.

इस ट्रेन में कुल 20 एलएचबी डिब्बे हैं. तृतीय श्रेणी वातानुकूलित – 15 डिब्बे , शयनयान – 03 डिब्बे , जेनरेटर कार – 02.

4) गाड़ी सं.01145 पुणे जं. – थिविम / 01146 कुडाल – पुणे जं. विशेष (साप्ताहिक):

गाड़ी सं.01145 पुणे जं. – थिविम विशेष (साप्ताहिक) दिनांक 26/08/2022, 02/09/2022 और 09/09/2022 को शुक्रवार 17:30 बजे पुणे जं.पहुंचेगी औऱ अगले दिन 11:40 बजे थिविम पहुंचेगी.

यह गाड़ी चिंचवड़, तलेगांव, लोनावला, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और सावंतवाड़ी रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी सं.01146 कुडाल – पुणे जं. विशेष (साप्ताहिक) दिनांक 28/08/2022, 04/09/2022 और 11/09/2022 को रविवार 15:30 बजे कुडाल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:50 बजे पुणे जं. पहुंचेगी.

यह गाड़ी सिंधुदुर्ग, कणकवली, नांदगांव रोड, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, विलवड़े, आडवली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावर्डा, चिपलूण, खेड़, माणगांव, रोहा, पनवेल, लोनावाला, तलेगांव और चिंचवड़ स्टेशनों पर रुकेगी.

इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे हैं. द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित – 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित – 04 डिब्बे, शयनयान – 11 डिब्बे, सेकंड सीटिंग – 04 डिब्बे, एसएलआर – 02.

5) गाड़ी सं.01144 थिविम – पनवेल / 01143 पनवेल – कुडाल विशेष (साप्ताहिक) :

गाड़ी सं.01144 थिविम – पनवेल विशेष (साप्ताहिक) दिनांक 27/08/2022, 03/09/2022 और 10/09/2022 को शनिवार 14:40 बजे थिविम से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02:45 बजे पनवेल पहुंचेगी.

यह गाड़ी सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, नांदगांव रोड, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, विलवड़े, आडवली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावर्डा, चिपलूण, खेड़, माणगांव और रोहा स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी सं.01143 पनवेल – कुडाल (साप्ताहिक) दिनांक 28/08/2022, 04/09/2022 और 11/09/2022 को 05:00 बजे पनवेल से रविवार प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:00 बजे कुडाल पहुंचेगी.

यह गाड़ी रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी.

इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित – 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित – 04 डिब्बे, शयनयान – 11 डिब्बे, सेकंड सीटिंग – 04 डिब्बे, एसएलआर – 02.

सभी गाड़ियों के लिए बुकिंग दिनांक 04/07/2022 से सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version