21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2018 से 2020 की दौरान कम हुईं रेल अपराध की घटनाएं, मंत्रालय ने लोकसभा में दी जानकारी

India Railway रेल मंत्रालय ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि ट्रेन के 4934 डिब्बों में और 838 स्टेशनों पर सीसीटीवी (CCTV) कैमरे पहले ही लगाए जा चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि जीआरपी (GRP) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, रेलवे के अंतर्गत अपराध की घटनाएं 2018 से 2020 के दौरान लगातार कम हुई हैं.

India Railway Crime News रेल मंत्रालय ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि ट्रेन के 4934 डिब्बों में और 838 स्टेशनों पर सीसीटीवी (CCTV) कैमरे पहले ही लगाए जा चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि जीआरपी (GRP) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, रेलवे के अंतर्गत अपराध की घटनाएं 2018 से 2020 के दौरान लगातार कम हुई हैं.

इससे पहले संसद की एक समिति ने रेलवे में यात्रा संबंधी सीटों की तत्काल योजना के संबंध में दलालों की संभावित संलिप्तता की शिकायतों का उल्लेख करते हुए सरकार से इस योजना के दुरूपयोग को रोकने के लिये एक सुदृढ़ निगरानी तंत्र बनाने एवं इसमें बेईमान तत्वों को शामिल होने से रोकने का प्रबंध करने की सिफारिश की है. भारतीय रेल यात्री आरक्षण प्रणाली विषय पर लोकसभा में पेश रेल संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने सरकार से तत्काल टिकटों पर लिये जाने वाले शुल्क को यात्रा की दूरी के अनुसार तय करने का उपाय करने तथा फ्लेक्सी/डायनेमिक किराये के मूल्य निर्धारण पर विवेकपूर्ण ढंग से निर्णय करने को कहा है. कहा गया है कि रेल में उन यात्रियों को आरक्षण प्रदान करने के लिये तत्काल योजना शुरू की गई थी जिन्हें अल्प सूचना पर यात्रा करनी होती है.

समिति ने इस योजना की सराहना करते हुए इसमें दलालों की संभावित संलिप्तता को लेकर आशंका प्रकट की जिनकी बेईमान गतिविधियों से वास्तविक यात्रियों को इस योजना का लाभ मिलने में कठिनाइयां हो सकती हैं. समिति की राय है कि रेलवे को भौतिक और साइबर दोनों क्षेत्रों में इन तत्वों द्वारा उत्पन्न खतरों के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें