Mirage 2000 Plane Crash: हादसे के बाद टुकड़ों में बंटा एयरफोर्स का मिराज 2000 फाइटर प्लेन, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश

Mirage 2000 Plane Crash: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बड़ा हादसा हुआ है. एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन मिराज 2000 क्रैश हो गया है. हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई है. जमीन से टकराने के बाद उसके कई टुकड़े भी हो गए.

By Pritish Sahay | February 6, 2025 4:56 PM

Mirage 2000 Plane Crash: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बड़ा हादसा हुआ है. एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन मिराज 2000 क्रैश हो गया है. हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई है. विमान में आग लगते ही पायलट ने पैराशूट की मदद से छलांग लगा दी है. वहीं, विमान हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है. पूरे घटना की जांच की जा रही है.

नियमित प्रशिक्षण पर था विमान

टू सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान भर रहा था. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.

सिस्टम में खराबी आने की वजह से हुआ हादसा

भारतीय एयरफोर्स की ओर से फिलहाल जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक तकनीकी खराबी आने के कारण विमान हादसे का शिकार हो गया. एयरफोर्स ने बताया कि भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान शिवपुरी के पास हादे का शिकार हो गया. हादसे के बाद दोनों पायलट सुरक्षित विमान से बाहर निकल आए.

Next Article

Exit mobile version