17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP के अमरोहा में स्कूल वैन पर फायरिंग से मची चीख पुकार

UP के अमरोहा जिले में एक स्कूल वैन पर बदमाशों द्वारा फायरिंग का मामला सामने आया है.

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बाइक सवार बदमाशों ने एक स्कूल की वैन पर फायरिंग शुरू कर दी. जिससे वैन में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई. वैन चालक ने इस घटना के बारे में बताया कि 3 बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और अचानक वैन पर फायरिंग शुरू कर दी. राहत देने वाली बात यह है कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और वैन को थाने ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि ये स्कूल भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का है. 

इसे भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi: कौन है लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई, जिस पर 10 लाख का इनाम?

पुलिस स्कूली वैन की जांच-पड़ताल में जुटी है और चालक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस घटना के मामले को गंभीरता से लिया है और हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है.

इस गोलीबारी घटना के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्कूल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं बीजेपी नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है, और पुलिस से इन गोलीबारी में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

इसे भी पढ़ें: Weather Forecast: 120 की रफ्तार से टकराया दाना तूफान, 4 राज्यों में भयंकर बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद, कई उड़ानें रद्द  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें