Loading election data...

Mission 2024 Elections: जेपी नड्डा की अगुवाई में दिल्ली में BJP की अहम बैठक, चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

Mission 2024 Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में लगातार बैठकें कर रहे हैं.

By Samir Kumar | September 27, 2022 4:47 PM

Mission 2024 Elections: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी दलों ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है. एक ओर जहां कांग्रेस ने अपना पूरा ध्यान भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्रित किया हुआ है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा भी आगामी चुनावों के मद्देनजर सक्रिय हो गई है. इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में लगातार बैठकें कर रहे हैं.

मंगलवार को भी होगी बीजेपी की अहम बैठक

केरल के अपने दौरे से लौटने के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तुरंत कई बैठकें बुलाईं, जो मंगलवार को भी पूरे दिन जारी रहेंगी. बताया जा रहा है कि बैठक में भाजपा संगठन को मजबूत बनाने पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित रखा गया है. ताकि चुनावों में भाजपा के पक्ष में बेहतर परिणाम हासिल किया जा सकें. जानकारी के मुताबिक, भाजपा के विभिन्न नेताओं की लोकसभा यात्रा की प्रगति की समीक्षा के लिए पार्टी मुख्यालय में बैठक शुरू हुई. इस बैठक में राज्यों के प्रभारी मौजूद रहे.

आगामी चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा

वहीं, आज शाम जेपी नड्डा के साथ होने वाली महासचिवों की बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि भाजपा आगामी चुनावों की तैयारी कर रही है. फिलहाल, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में जीत हासिल करना भाजपा का मुख्य उद्देश्य है. हालांकि, भाजपा ने अभी तक गुजरात के लिए प्रभारी महासचिव की नियुक्ति नहीं की है. भूपेंद्र यादव के केंद्रीय श्रम मंत्री बनने के बाद गुजरात प्रभारी का पद खाली हो गया.

जेपी नड्डा ने संभाला मोर्चा

हाल के दिनों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद लगातार कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं. नागालैंड से लेकर केरल तक उन्होंने कई संगठनात्मक बैठकें और जनसभाएं की हैं. बता दें कि इस साल दो राज्यों हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव होने जा रहे हैं. जबकि, अगले साल की शुरुआत में पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में चुनाव होने हैं. वहीं, कर्नाटक में चुनावी लड़ाई 2023 के अंत में होगी. बताया जा रहा है कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में भाजपा और टीआरएस के बीच चौतरफा लड़ाई है. साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्यों में भी चुनाव होंगे और फिर 2024 में लोकसभा चुनाव होना है. इसी के मद्देनजर बीजेपी नेताओं की इन बैठकों को अहम माना जा रहा है.

Also Read: Gujarat Election 2022 : कपड़वंज विधानसभा सीट जहां है भाजपा की खास नजर, जानें क्‍यों

Next Article

Exit mobile version