24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mission 2024: पीएम मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Mission 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. करीब 4 घंटे से अधिक समय तक हुई इस बैठक में 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया.

Mission 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. करीब 4 घंटे से अधिक समय तक हुई इस बैठक में 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण कवरेज सुनिश्चित करने तथा राज्य में कारोबारी माहौल को बढ़ावा देने को कहा. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

पीएम मोदी ने बताया, बीजेपी शासित राज्यों को किस दिशा में बढ़ना चाहिए आगे

बीजेपी की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गतिशक्ति, हर घर जल, स्वामित्व, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) जैसी सरकार की कुछ प्रमुख योजनाओं और पहल के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया. साथ ही पीएम मोदी ने सभी प्रमुख योजनाओं का अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्यों को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.

कारोबार में सुगमता सुनिश्चित करने पर जोर

व्यापार में सुगमता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार द्वारा की गई कई पहल का उल्लेख किया. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनके राज्य खेलों को उचित महत्व दें और बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी और जुड़ाव को प्रोत्साहित करने के लिए सर्वोत्तम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव तथा पार्टी के सुशासन प्रकोष्ठ के प्रमुख विनय सहस्रबुद्धे भी शामिल हुए.

सीएम योगी समेत ये मुख्यमंत्री हुए शामिल

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों ने केंद्र प्रायोजित सभी कल्याणकारी योजनाओं और प्रमुख कार्यक्रमों के 100 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने पर विचार-विमर्श किया. इन राज्यों में बीजेपी अपने बलबूते या अन्य दलों के साथ गठबंधन में सत्ता में है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा भी बैठक में शामिल हुए. नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी बैठक में मौजूद थे. बैठक में महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस और बिहार से तारकिशोर प्रसाद तथा रेणु देवी सहित कई उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए.

Also Read: Ram Nath Kovind Farewell Speech: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, आम भारतीय ही देश के वास्तविक निर्माता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें