Loading election data...

Mission 2024: विपक्षी एकता की बैठक में फारूख अब्दुल्ला ने स्टालिन को बताया पीएम मैटिरियल, खरगे भी थे मौजूद

Mission 2024: कजुट विपक्ष में पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा इसपर खरगे ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि कौन नेतृत्व करेगा. साल 2024 के चुनाव में कौन होगा विपक्ष का पीएम उम्मीदवार. उन्होंने कहा कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा यह बताने का कोई सवाल ही नहीं है कि कौन नेतृत्व करेगा या नहीं.

By Pritish Sahay | March 1, 2023 8:13 PM

Mission 2024: अगले साल लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) का चुनाव होने वाला है. विपक्ष अभी से ही एकजुट होने का कवायद में लगा है. इसी को लेकर चेन्नई में द्रमुक की ओर से एथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके कांग्रेस समेत कई और विपक्षी दलों ने शिरकत की. वहीं बैठक में विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एक साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा कि कौन नेतृत्व करेगा या कौन पीएम बनेगा यह सवाल नहीं है. हम एकजुट होकर लड़ना चाहते हैं, यही हमारी इच्छा है.

कौन होगा पीएम पद का उम्मीदवार: वहीं, एकजुट विपक्ष में पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा इसपर खरगे ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि कौन नेतृत्व करेगा. साल 2024 के चुनाव में कौन होगा विपक्ष का पीएम उम्मीदवार. उन्होंने कहा कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा यह बताने का कोई सवाल ही नहीं है कि कौन नेतृत्व करेगा या नहीं.

विपक्ष के पीएम उम्मीदवार पर फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि जब हम सभी एकजुट होंगे और जीतेंगे, उस समय वे तय करेंगे कि इस देश का नेतृत्व करने और एकजुट करने के लिए सबसे अच्छा व्यक्ति कौन है. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या एमके स्टालिन पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं. इस पर अब्दुल्ला ने कहा कि “क्यों नहीं? वह पीएम क्यों नहीं बन सकते? इसमें गलत क्या है?

Also Read: AAP Meeting: 5 मार्च से केंद्र के खिलाफ दिल्ली में अभियान चलाएगी ‘आप’, CM केजरीवाल का बड़ा फैसला

Next Article

Exit mobile version