अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को एक हजार रुपये महीना सहायता के रूप में देंगे. अगर उस परिवार में तीन महिला सदस्य होंगी तो तीनों को एक-एक हजार रुपये दिया जायेगा. यह विश्व का सबसे बड़ा महिला सशक्तीकरण का कार्यक्रम होगा. उक्त बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मोगा में चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए कही.
THIS IS HUGE!
Every woman in Punjab above the age of 18 will get ₹1000/month deposited directly into her account
If a family has 3 female members, then each will get ₹1000
This'll be the world's BIGGEST women empowerment program
-CM @ArvindKejriwal #KejriwalDiTeejiGuarantee pic.twitter.com/dFlwOHJGgA
— AAP (@AamAadmiParty) November 22, 2021
अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर हमला बोला और कहा कि एक नकली केजरीवाल पूरे देश में घूम रहा है. मैं जो भी वादा यहां करता हूं वह उसे दोहराता है. लेकिन आप जान लीजिए कि सिर्फ एक आदमी है केजरीवाल जो आपके बिजली बिल को जीरो पर ला सकता है. इसलिए इस नकली केजरीवाल से बचें.
If we form govt in Punjab in 2022, then we will give every woman of the state, who is above 18 years of age, Rs 1000 per month. If a family has 3 female members then each will get Rs 1000. This'll be the world's biggest women empowerment program: Delhi CM Arvind Kejriwal in Moga pic.twitter.com/7hAwC4achY
— ANI (@ANI) November 22, 2021
Also Read: सानिया मिर्जा के बेटे इजहान की तबीयत खराब, शोएब मलिक बांग्लादेश दौरा छोड़कर दुबई रवाना
अरविंद केजरीवाल ने महिला सशक्तीकरण के लिए उन्हें एक हजार रुपये दिये जाने की योजना पर बयान देते हुए कहा कि योजना से वैसी लड़कियों को फायदा होगा जो पढ़ना चाहती हैं, लेकिन पैसे की कमी के कारण पढ़ नहीं पा रही हैं. महिलाएं आर्थिक रूप से सबल होंगी और अपनी छोटी -छोटी जरूरतों को पूरा कर पायेंगी.
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मोगा से पंजाब मिशन का आगाज किया. आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पंजाब में अपना पूरा जोर लगा रही है और कई लोक लुभावन घोषणाएं कर चुकी है.
Posted By : Rajneesh Anand