17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग लड़ रहे मिजोरम की मंत्री ने अस्पताल की फर्श पर लगाया पोछा, तस्वीर वायरल

कोरना से जंग लड़ रहे मिजोरम के मंत्री आर लालजिरलैना की एक तस्वीर इन दिनो खूब वायरल हो रही है. जिसमें वो अस्पताल की फर्श पर पोछा लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल मंत्री आर लालजिरलैना जोरम मेडिकल कॉलेज के फर्श की सफाई कर रहे हैं जहां उनका कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है.

कोरना से जंग लड़ रहे मिजोरम के मंत्री आर लालजिरलैना की एक तस्वीर इन दिनो खूब वायरल हो रही है. जिसमें वो अस्पताल की फर्श पर पोछा लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल मंत्री आर लालजिरलैना जोरम मेडिकल कॉलेज के फर्श की सफाई कर रहे हैं जहां उनका कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है.

अस्पताल के फर्श पर पोछा लगा कर मंत्री ने एक मिसाल कायम की है. जोरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही उनकी पत्नी और बेटे का भी इलाज चल रहा है. आर लालजिरलैना मिजोरम सरकार में बिजली विभाग के मंत्री हैं.

वायरल फोटो को लेकर मंत्री लालजिरलियाना ने कहा कि फर्श पर पोछा लगाना कोई ऐसी चीज नहीं है जो उन्होंने पहली बार की हो, इससे पहले वह अपने घर और अन्य जगहों पर झाड़ू लगा चुका है. उन्होंने कहा कि पोछा लगाने के पीछे उनका मकसद नर्सों को शर्मिंदा करना नहीं है बल्कि लोगों को सीख देना है. इस तरह के कार्यों में वो लोगो का नेतृत्व करना चाहते हैं.

Also Read: ब्लैक फंगस बीमारी के क्या है लक्षण, किनको है ज्यादा खतरा और क्या है इससे बचे रहने के उपाय ?

गौरतलब है कि मिजोरम के मंत्रियों की ऐसी तस्वीरें पहले भी आ चुकी है, जहां वो आम आदमी की तरह अपना जीवन जीते हैं. घर का काम करते हैं. सार्वजनिक परिवहन और मोटरसाइकिल में सफर करते हैं. इसके अलावा सामूहिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. इससे पहले मंत्री सामूहिक कार्यक्रम और त्योहारों में रसोइया के तौर पर खाना बनाते भी देखे गये हैं.

मिजोरम के बिजली मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने गंदे कमरे को साफ करने के लिए सफाई कर्मचारी को बुलाया था. जब सफाईकर्मी नहीं आ सका, तो उसने फर्श को खुद पोछने का फैसला किया. आगे उन्होंने कहा कि “झाड़ना, फर्श पोंछना या घर के काम करना मेरे लिए कोई नया काम नहीं है. मैं घर और अन्य जगहों पर ऐसा करता हूं जब ऐसा करने की आवश्यकता होती है.” लालजिरलियाना ने एक बार दिल्ली के मिजोरम हाउल में फर्श की सफाई की थी और पोछा लगाया था.

आठ मई को वर्षीय नेता और उनके बेटे को कोरोना पॉजटिव पाये जाने के बाद कोरेंटिन कर दिया था. इसके बाद 11 मई को उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद उन्हें राज्य के एकमात्र कोविड अस्पताल जोरम मेडिकल कॉलेज में लाया गया था क्योंकि मंत्री लालजिरलैना का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था. हालांकि अब मंत्री ने कहा कि अब वो खतरे से बाहर हैं. उनका ऑक्सीजन लेवल भी स्थिर है.

Also Read: कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभायेगी डीआरडीओ की यह दवा, अगले सप्ताह से बाजार में होगी उपलब्ध

पहले उनके परिवार को दो दिनों के लिए मिनी-इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया और शुक्रवार को COVID वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें एक मंत्री के रूप में वीआईपी व्यवहार पसंद है. मंत्री के पास कला और संस्कृति, भूमि संसाधन, मिट्टी और जल संरक्षण, और जिला परिषद और अल्पसंख्यक मामलों के विभाग भी हैं. कोरोना से जंग लड़ रहे मिजोरम की मंत्री ने अस्पताल की फर्श पर लगाया पोछा तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें