मिजोरम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आइजोल के बाहरी इलाके में स्थित पत्थर की एक खदान ढह जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, इलाके में आज सुबह लगातार बारिश के बीच यह हादसा हुआ जिसमें लोगों की जान गई.
पुलिस ने बताया कि घटना शहर के दक्षिणी बाहरी हिस्से में स्थित मेल्थम और ह्लिमेन के बीच के इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई है. बचाव अभियान जारी है लेकिन लगातार हो रही बारिश से यह प्रभावित हो रहा है. मिजोरम डीजीपी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण आइजोल के बाहरी इलाके में पत्थर की खदान ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नदियों का जल स्तर भी बढ़ता जा रहा है. नदी के किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों को हटाने का काम किया गया है.
Read Also : Mizoram: मिजोरम में अंडर कंस्ट्रक्शन रेलवे पुल ढहने से 17 की मौत, अश्विनी वैष्णव ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
मिजोरम में हो रही है भारी बरिश
राज्य के एक अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण सूबे में कई स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ. हुनथर में राष्ट्रीय राजमार्ग छह पर भूस्खलन के कारण आइजोल देश के बाकी हिस्सों से कट गया है. कई अंतर-राज्य राजमार्ग भी भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं. प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण राज्य के सभी स्कूल बंद कर दिए गए.
मिजोरम के मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने कहा है कि राज्य में चक्रवात रेमल से प्रभावित सभी लोगों को 15 करोड़ रुपये की राहत दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि रिश्तेदारों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. सूचना और जनसंपर्क विभाग (मिजोरम सरकार) की ओर से यह जानकारी दी गई है.