29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमके स्टालिन का आरोप : इंदिरा गांधी की बात नहीं मानने पर गिर गई थी डीएमके सरकार

स्टालिन ने कहा कि जिस समय देश में आपातकाल लगा था, उस वक्त तमिलनाडु में द्रमुक की सरकार थी. उस समय कलैगनार (करुणानिधि) के लिए एक संदेश आया. कहां से? दिल्ली से. मैडम इंदिरा गांधी के दूतों ने उन्हें सूचित किया कि आपको आपातकाल का विरोध नहीं करना चाहिए.

कोयंबटूर : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनकी पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) से आपातकाल का विरोध नहीं करने का अनुरोध किया था, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री दिवंगत एम करुणानिधि ने लोकतंत्र को अपनी सरकार से ऊपर रखकर इसका विरोध किया. इस कारण उनकी सरकार गिर गई थी. स्टालिन ने कोयंबटूर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने करुणानिधि को यह संदेश देने के लिए अपने दूत भेजे थे कि उन्हें 1975 में लागू आपातकाल का विरोध नहीं करना चाहिए. यदि उन्होंने इस अनुरोध पर गौर नहीं किया, तो द्रमुक सरकार को बर्खास्त किया जा सकता है.

आपातकाल के विरोधियों पर केस किए गए दर्ज

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की इस जनसभा के दौरान अन्नाद्रमुक और डीएमडीके सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के करीब 4,000 से अधिक लोग द्रमुक में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने खुद को एक संकट से बचाने के लिए देश में आपातकाल लगाया था. इसके बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया और कई नेताओं के खिलाफ कठोर आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (मीसा) के तहत मामले दर्ज किए गए.

इंदिरा गांधी ने करुणानिधि के पास भेजा था दूत

स्टालिन ने कहा कि जिस समय देश में आपातकाल लगा था, उस वक्त तमिलनाडु में द्रमुक की सरकार थी. उस समय कलैगनार (करुणानिधि) के लिए एक संदेश आया. कहां से? दिल्ली से. मैडम इंदिरा गांधी के दूतों ने उन्हें सूचित किया कि आपको आपातकाल का विरोध नहीं करना चाहिए और यदि विरोध किया तो, (द्रमुक) सरकार एक सेकंड में गिर जाएगी. हालांकि, करुणानिधि ने उनसे कहा कि उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है और लोकतंत्र उनके लिए महत्वपूर्ण है.

द्रमुक सरकार को किया गया बर्खास्त

मरीना में आयोजित एक जनसभा में स्टालिन ने कहा कि करुणानिधि ने आपातकाल के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया. इसके तुरंत बाद द्रमुक सरकार को बर्खास्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हम सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. जनसभा के दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनावों में सभी 40 सीटों (तमिलनाडु की 39 और पुडुचेरी की एक सीट) को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया.

जनता से जीत दिलाने की अपील

बता दें कि मतदाताओं ने हाल में इरोड पूर्वी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में गठबंधन सहयोगी-कांग्रेस को शानदार जीत देकर एसपीए को स्पष्ट जनादेश दिया है. इस आधार पर उन्होंने लोकसभा चुनाव में जनता से जीत दिलाने की अपील की. स्टालिन ने कहा कि इरोड पूर्वी सीट पर जीत तमिलनाडु के लोगों को दिए गए सुशासन और योजनाओं को दर्शाती है, जिसमें महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा और सरकारी स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियों को एक हजार रुपये देना शामिल है.

Also Read: Explainer : इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान भारत में भी लगा था आपातकाल, जानें इमरजेंसी का पूरा A To Z
हिंसा भड़काने की फिराक में कुछ पार्टियां

उन्होंने दावा किया कि कुछ दल भ्रम पैदा करने और धर्म एवं जाति के नाम पर हिंसा भड़काने की कोशिश में हैं और वे द्रमुक को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन द्वारा सभी 40 सीटें जीतना उन्हें उचित जवाब होगा. मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि द्रमुक अन्य राज्यों में गठबंधन सहयोगियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का गठन सत्ता के लिए नहीं, बल्कि गरीबों, दबे-कुचलों और किसानों की सेवा के लिए किया गया था और 2021 में छठी बार सत्ता में आने से पहले पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें