MP Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले ही वोटिंग! विधायक जी क्यों करा रहे हैं मतदान, जानें पूरा मामला
MP Election 2023 : वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक संजय पाठक लोगों से कह रहे हैं, इतने वर्षों से मैं अपने क्षेत्र को अपना घर मानता हूं...पूरा इलाका मेरे परिवार की तरह है. देखें आगे क्या है वीडियो में
MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चंद महीने रह गये है. चुनाव की तारीख के ऐलान के पहले ही बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी करके कई सवाल खड़े कर दिये हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. दरअसल, विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक संजय पाठक चुनाव लड़ने के लिए अनोखे तरीके से जनता से आदेश मांगते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि वे जनता से वोटिंग करा कर पूछ रहे है कि मैं चुनाव लड़ू या नहीं…पाठक का कहना है कि 50 प्रतिशत कम वोट मिले तो चुनावी मैदान में नहीं उतरूंगा.
क्या है वीडियो में
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक संजय पाठक लोगों से कह रहे हैं, इतने वर्षों से मैं अपने क्षेत्र को अपना घर मानता हूं…पूरा इलाका मेरे परिवार की तरह है. मुझे इस बार ये ख्याल आया कि क्यों ना मैं परिवार के परिजनों से पूछ लूं कि मेरे लिए क्या आदेश है? क्या मैं विधायक का चुनाव लड़कर फिर क्षेत्र की सेवा करूं? मुझे लगा कि परिवार के लोगों से मुझे अनुमति लेनी चाहिए. मुझे लगा कि मुझे स्वयं का भी एक बार मूल्यांकन करना चाहिए. मैं निस्वार्थ भाव से सेवा तो करता जा रहा हूं…
विजयराघवगढ़ के BJP विधायक संजय पाठक ने अगला चुनाव लड़ने के लिए विजयराघवगढ़ की जनता से मतदान करवा रहे है मतदान करवाने का कार्यक्रम 21 से 25 अगस्त तक चलेगा।
उन्होंने भगवान की सौगंध खाकर कहा कि अगर मतदाता 50%से कम वोट देंगे तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बड़ा प्रश्न है उठना है कि आखिर pic.twitter.com/MUtXEUhQHA
— MISSON MP ELECTION (@Nai_yatra) August 21, 2023
आगे वे कहते नजर आ रहे हैं कि मेरे अंदर यह भाव नहीं है कि लोगों का आशीर्वाद मिलेगा या नहीं मिलेगा. लेकिन मुझे यह देखने का मन हुआ कि मेरे परिवार के लोग मुझे क्या आदेश देते हैं. मुझे देखना है कि परिवार के लोग मुझे कितना प्यार देते हैं. क्योंकि चुनाव जीतने के लिए लोग 40 प्रतिशत भी लाकर चुनाव जीत जाते हैं. विधायक बनने के लिए 42 से 43 प्रतिशत वोट पर्याप्त होता है. मैं इतने निस्वार्थ भाव से सेवा करता हूं… लेकिन मुझे लगाता है कि जब परिवार के आधे से ज्यादा लोगों की सहमति हो तभी चुनाव लड़ना चाहिए. इसलिए मैंने यह तरीका अपनाया है. शायद देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई विधायक अपने क्षेत्र के परिवार से आदेश मांग रहा है.
पूरे प्रदेश में चर्चा
पूरे प्रदेश में खबर फैल गयी है कि कटनी के विजयराघवगढ़ विधानसभा से विधायक संजय पाठक ने जनता के आदेश पर ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि इसके लिए वे 21 अगस्त से 25 अगस्त तक वोटिंग करा रहे है. इसमें मत पेटियों में जनता से वोटिंग कराई जा रही है. वीडियो में मतपेटी साफ नजर आ रहा है. कार्यकर्ता मतदान पेटिंया लेकर गांव-गांव और बूथ स्तर तक जा रहे हैं. इसके लिए एक मतदान पर्चा छपवाया गया है जिसमें लिखा है कि क्या आप अपने संजय सत्येंद्र पाठक को पुन: अपना विधायक बनाना चाहते है. इसमें हां और नहीं के दो ऑपशन जनता के लिए दिये गये हैं.