MLC Bypoll: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी की ओर से जारी की गई सूची में पार्टी ने गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सैंथवार को विधान परिषद उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है. वहीं, निर्मला पासवान को भी प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा, बीजेपी ने कर्नाटक में उम्मीदवार के रूप में बाबूराव चिंचानसूरु के नाम का एलान किया गया है.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त दो सीटों पर 11 अगस्त को उपचुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने शनिवार को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी सूची में धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है. धर्मेंद्र सिंह सैंथवार गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष हैं, जबकि निर्मला पासवान काशी क्षेत्र की बीजेपी की उपाध्यक्ष हैं.
यूपी विधान परिषद में रिक्त हुई दो सीट पर उपचुनाव के लिए 25 जुलाई से निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 11 अगस्त को मतदान होगा. जिन सीट पर उपचुनाव होना है वह समाजवादी पार्टी के अहमद हसन के निधन और बीजेपी के ठाकुर जयवीर सिंह के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई हैं.
उत्तर प्रदेश के साथ ही कर्नाटक विधान परिषद की एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत तय मानी जा रही है. कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मदीवार नहीं खड़ा करने का निर्णय लिया है. यहां भी 11 अगस्त को मतदान किया जाने वाला है.