चंडीगढ़ की तरह बेंगलुरु में भी MMS कांड, अश्लील वीडियो बनाने और शेयर करने के आरोप में एक छात्र गिरफ्तार

डीसीपी साउथ पी कृष्णकांत ने बताया, महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाने और शेयर करने के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ने बताया, छात्र के पास से एक लैपटॉप, मोबाइल और आईपैड जब्त किया गया है.

By ArbindKumar Mishra | November 22, 2022 11:42 PM

चंडीगढ़ की तरह बेंगलुरु ये भी एमएमएस कांड की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक छात्र ने महिला शौचालय में महिलाओं का वीडियो बनाता था और उसे शेयर करता था. कॉलेज की शिकायत के आधार पर छात्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल, आईपैड किया जब्त

डीसीपी साउथ पी कृष्णकांत ने बताया, महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाने और शेयर करने के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ने बताया, छात्र के पास से एक लैपटॉप, मोबाइल और आईपैड जब्त किया गया है.

पुलिस कर रही है जांच

डीसीपी ने बताया छात्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है. बेंगलुरु में यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी इस तरह के मामले हो चुके हैं. इससे पहले एक प्रोफेसर पर छात्र के पास अश्लील वीडियो भेजना का आरोप लगा था और प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

Also Read: Mohali MMS Video: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में ‘डर्टी पिक्चर’, 10 प्वाइंट में एमएमएस वीडियो मामले को समझें

चंडीगढ़ का एमएमएस कांड रहा सुर्खियों में

पिछले दिनों चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का एमएमएस कांड मीडिया सुर्खियों में रहा. छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा पर आरोप लगा था कि उसने स्नानघर में अन्य छात्राओं के कई आपत्तिजनक वीडियो बनाए. इस मुद्दे को लेकर पंजाब के मोहाली में विश्वविद्यालय परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. कुछ छात्राओं ने यह भी दावा किया था कि छात्रा द्वारा बनाए गए वीडियो लीक हो गए. इस मामले में सेना के एक जवान को भी गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: Akshara Singh MMS: अक्षरा संग रिलेशन में रहते पवन सिंह ने किसी और से कर ली थी शादी, पढ़िए पूरी कहानी

Next Article

Exit mobile version