Mob Lynching in West Bengal: चोरी के शक में महिला की पीट-पीट कर हत्या, चार गिरफ्तार
Mob Lynching in West Bengal, Woman Beaten to Death: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में भीड़ ने चोरी के शक में 41 वर्षीय एक महिला को पीट-पीटकर मार डाला. उसके पति को भी पीटकर घायल कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
Mob Lynching in West Bengal: कैनिंग (प बंगाल) : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में भीड़ ने चोरी के शक में 41 वर्षीय एक महिला को पीट-पीटकर मार डाला. उसके पति को भी पीटकर घायल कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
घटना काशीपुर पुलिस थाना अंतर्गत चिनपुकुर गांव में शुक्रवार को हुई थी. इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतका के पति अली हुसैन मुल्ला की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
अली हुसैन की शिकायत के अनुसार, चोरी का आरोप लगाते हुए कुल 14 लोगों ने उसे डंडों और छड़ों से पीटा. अली के विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पत्नी सूफिया बीबी पर हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गयी.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोग दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां से महिला को कोलकाता के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि महिला को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी.
उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गयी और मुख्य आरोपी को तीन अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी में नामजद अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
Posted By : Mithilesh Jha