लाइव अपडेट
NDRF ने उत्तर 24-परगना इलाके में अलर्ट किया
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान मोचा का असर पड़ने की संभावना है. NDRF ने उत्तर 24-परगना इलाके में अलर्ट किया है.
मोचा लेने लगा है विकराल रुप, अलर्ट
चक्रवात मोचा अब विकराल रूप लेने लगा है. ऐहतियातन बांग्लादेश प्रशासन ने दक्षिण-पूर्वी समुद्र तट से लाखों लोगों को हटाने का आदेश दिया है. मौसम विभाग ने करीब दो दशकों के सबसे शक्तिशाली तूफान मोचा के कल यानी रविवार को बांग्लादेश-म्यांमा सीमा के पास दस्तक देने का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान मोचा उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसके कारण 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस अवधि के सामान्य तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी.
दिल्ली में गर्मी बढ़ी
दिल्ली में शुक्रवार गर्मी बढ़ने के साथ लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ा और इस दौरान अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि यह इस मौसम का अब तक का सर्वाधिक तापमान है. मौसम विभाग ने शनिवार को भी इसी तरह की स्थिति कायम रहने का अनुमान जताया है.
राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ झुलसाने वाली गर्मी और लू चलने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. गर्मी के कारण लोगों की आवाजाही कम हो गई. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में लू चलने की प्रबल संभावना है. विभाग के अनुसार इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहने की संभावना है.
मध्यप्रदेश के रतलाम में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस
मध्य प्रदेश के रतलाम में शुक्रवार को प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की एक विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान के बाड़मेर के बाद मध्य प्रदेश के रतलाम में देश का दूसरा सबसे अधिक तापमान रहा। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मध्य प्रदेश के धार में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिमी मध्य प्रदेश के रतलाम एवं धार जिलों में लू का प्रकोप जारी रहा. मध्य प्रदेश में लगातार तीसरे दिन तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.
यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की संभावना है. लहर की ऊंचाई बहुत अधिक होगी, हवाएं लगभग 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती हैं.
बिहार के कुछ हिस्सों में लू
स्काइमेट वेदर के अनुसार दक्षिण कर्नाटक केरल और पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. सौराष्ट्र और कच्छ, गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है.