profilePicture

National Voters Day: अपना Vote Cast अब कहीं से भी कर सकेंगे, EC कर रही तैयारी

National Voters Day: अब आप कहीं से भी अपना वोट कास्ट कर सकते हैं. देश में इसके लिए आपको विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र में पहले से निर्धारित पोलिंग स्टेशन पर जाने की जरूरत नहीं होगी. भारत निर्वाचन आयोग इसे लेकर तैयारी कर रहा है. 25 जनवरी को देश में नेशनल वोटर्स डे मनाया जाता है और नेशनल वोटर्स डे के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इस बारे में लोगों से जानकारी साझा की. सुनील अरोड़ा बोले- जल्द ही रिमोट वोटिंग प्रोजेक्ट का मॉक ट्रायल शुरू किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2021 5:09 PM
an image

National Voters Day:  अपना Vote Cast अब कहीं से भी कर सकेंगे, EC  कर रही तैयारी

National Voters Day: अब आप कहीं से भी अपना वोट कास्ट कर सकते हैं. देश में इसके लिए आपको विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र में पहले से निर्धारित पोलिंग स्टेशन पर जाने की जरूरत नहीं होगी. भारत निर्वाचन आयोग इसे लेकर तैयारी कर रहा है. 25 जनवरी को देश में नेशनल वोटर्स डे मनाया जाता है और नेशनल वोटर्स डे के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इस बारे में लोगों से जानकारी साझा की. सुनील अरोड़ा बोले- जल्द ही रिमोट वोटिंग प्रोजेक्ट का मॉक ट्रायल शुरू किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version