14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड: होटल मालिक सहित तीन गिरफ्तार, BMW कार भी बरामद

पूर्व मॉडल दिव्या मुंबई में एक कथित फर्जी पुलिस मुठभेड़ में एक गैंगस्टर की मौत के मामले में आरोपी थी. उसे कुछ महीने पहले ही जमानत मिली थी. बंबई हाईकोर्ट ने पिछले साल जून में पाहुजा को जमानत दी थी.

मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड (model Divya Pahuja murder case) की गुत्थी अबतक पुलिस सुलझा नहीं पायी है. लगातार जांच की जा रही है. हालांकि हरियाणा पुलिस ने हत्या मामले में आरोपी होटल मालिक अभिजीत, हेमराज और ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा मॉडल के शव को ठिकाना लगाने प्रयोग की गई BMW कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि मॉडल का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका था.

मॉडल दिव्या की हत्या के बाद आरोपियों ने BMW कार से शव को लगाया ठिकाना

डीसीपी क्राइम विजय प्रताप ने मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के बारे में बताया, 2 जनवरी की शाम पुलिस को बस स्टैंड के पास एक होटल में एक महिला का शव होने की सूचना मिली. सीसीटीवी फुटेज देखने पर हमने पाया कि शव को तीन लोगों ने बीएमडब्ल्यू कार में होटल से बाहर लेकर जा रहे हैं. इस मामले में होटल के मालिक अभिजीत और उनके दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर इस भेष में घूम रहे थे मेला, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा Video

क्या है मामला

पुलिस ने बताया, मंगलवार रात पांच लोग पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा को कथित रूप से होटल में ले गये और वहां उन्होंने पाहुजा के सिर में गोली मार दी.

गैंगस्टर गडोली की हत्या की आरोपी थी दिव्या पाहुजा

पूर्व मॉडल दिव्या मुंबई में एक कथित फर्जी पुलिस मुठभेड़ में एक गैंगस्टर की मौत के मामले में आरोपी थी. उसे कुछ महीने पहले ही जमानत मिली थी. बंबई हाईकोर्ट ने पिछले साल जून में पाहुजा को जमानत दी थी.

2016 में गैंगस्टर संदीप गडोली की हुई थी हत्या

सात फरवरी, 2016 को मुंबई के एक होटल में गैंगस्टर संदीप गडोली की हुई हत्या के सिलसिले में पाहुजा को करीब सात साल पहले गिरफ्तार किया गया था. मुंबई पुलिस ने पाहुजा, उनकी मां और पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था. इन पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से गैंगस्टर को मार डाला था. मुंबई पुलिस के मुताबिक गडोली को उसकी ‘महिला मित्र’ पाहुजा की मदद से फंसाया गया था और फर्जी मुठभेड़ में उसे मार दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें