Modi Cabinet : मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में शामिल थीं 7 महिला मंत्री, तीसरे कार्यकाल में भी हैं 7
नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सात और दूसरे कार्यकाल में 11 महिला मंत्री कैबिनेट में शामिल थीं.
Modi Cabinet : नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सात महिला मंत्रियों को जगह मिली है. इनमें से दो महिलाएं कैबिनेट रैंक की मंत्री हैं. वित्त मंत्रालय का जिम्मा एक बार फिर निर्मला सीतारमण को सौंपा गया है, वे नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में भी वित्त मंत्रालय संभालती थीं. कैबिनेट मंत्री के रूप में मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाली दूसरी मंत्री झारखंड की अन्नपूर्णा देवी है, जिन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सौंपा गया है. नौ जून को राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में इन मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया है.
दूसरे कार्यकाल में थीं 11 महिला मंत्री
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे और तीसरे कार्यकाल की अगर तुलना करें तो दूसरे कार्यकाल में 11 महिला मंत्री थीं, जबकि तीसरे कार्यकाल में सिर्फ सात महिला मंत्री शामिल हैं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी सात महिलामंत्री शामिल थीं. निर्मला सीतारणम और अन्नपूर्णा देवी के अलावा इन पांच महिला मंत्रियों ने शपथ ली है, जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा मिला है. इनमें अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल और बीजेपी की रक्षा खडसे, सावित्री ठाकुर, शोभा करंदलाजे और निमुबेन जयंतीभाई बांभनिया शामिल हैं. अनुप्रिया पटेल को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्यमंत्री का पद मिला है.
Also read : Odisha New Chief Minister: मोहन माझी होंगे ओडिशा के नये मुख्यमंत्री, बीजेपी ने फिर चौकाया
साहित्य में जेठ की दुपहरी मानव जीवन की जीवटता और संघर्ष का परिचायक
ICC Rankings में टॉप-100 में भी नहीं हैं टीम इंडिया का ये स्टार गेंदबाज, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
रक्षा खडसे सिर्फ 37 साल की हैं
मोदी मंत्रिमंडल में शामिल युवा नेत्री रक्षा खडसे जो मात्र 37 साल की है उन्हें युवा कल्याण और खेल मंत्रालय में राज्यमंत्री का पद सौंपा गया है. वे दिग्गज नेता एकनाथ खडसे की पुत्रवधू हैं. पहली बार मंत्री बनीं सावित्री ठाकुर धार से दूसरी बार जीतकर आई हैं, उन्हें महिला एवं बाल विकास विकास में राज्यमंत्री का पद दिया गया है. शोभा करंदलाजे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री थीं, उन्हें कृषि और किसान कल्याण विभाग में राज्यमंत्री का पद सौंपा गया है. वहीं निमुबेन बांभनिया को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में राज्यमंत्री का दर्जा मिला है.