48 हजार करोड़ की मेगा डील पर मोदी कैबिनेट की मुहर, 83 तेजस विमान खरीद को मंजूरी
Modi Cabinet approves, 48 thousand crore mega deal, purchase 83 Tejas aircraft, Rajnath Singh केंद्र की मोदी सरकार ने वायु सेना को और मजबूत करने के लिए 48 हजार करोड़ रुपये की मेगा डील पर अपनी मुहर लगा दी है. दरअसल सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने 73 तेजस हल्के लड़ाकू विमानों (73 Light Combat Aircraft) की वायु सेना में इंट्री का रास्ता साफ कर दिया है.
Modi Cabinet approves 48 thousand crore mega deal : केंद्र की मोदी सरकार ने वायु सेना को और मजबूत करने के लिए 48 हजार करोड़ रुपये की मेगा डील पर अपनी मुहर लगा दी है. दरअसल सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने 73 तेजस हल्के लड़ाकू विमानों (73 Light Combat Aircraft) की वायु सेना में इंट्री का रास्ता साफ कर दिया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी जनकारी दे ते हुए बताया कि सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल समिति ने करीब 48,000 करोड़ रुपये की लागत से तेजस विमान खरीदने को मंजूरी दे दी है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया और लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की बैठक में यह फैसला किया गया. यह सौदा भारतीय रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिये गेम चेंजर होगा.
The CCS chaired by the PM today approved the largest indigenous defence procurement deal worth about Rs 48,000 Cr to strengthen IAF’s fleet of homegrown fighter jet ‘LCA-Tejas’. This deal will be a game-changer for self-reliance in Indian defence manufacturing: Defence Minister pic.twitter.com/P7knIh9LWF
— ANI (@ANI) January 13, 2021
उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर तैयार किये जाने वाले एलसीए तेजस से जुड़ी इस खरीद पर लागत करीब 48000 करोड़ रुपये आयेगी. रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, मंत्रिमंडल ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से भारतीय वायु सेना के लिये 83 तेजस विमान खरीदने को मंजूरी प्रदान कर दी.
Also Read: 899 रुपये में हवाई सफर का मौका, SpiceJet दे रहा धांसू ऑफर, जल्दी करें शुरू है टिकट बुकिंग
इसके तहत 73 हल्के लड़ाकू विमान (73 Light Combat Aircraft) तेजस MK-1A और 10 तेजस MK-1 प्रशिक्षण विमान शामिल हैं. हल्का लड़ाकू विमान MK-1A का डिजाइन एवं विकास स्वदेशी स्तर पर किया गया है और यह चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान से जुड़े अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है.
Posted By – Arbind kumar mishra