24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Modi Cabinet का बड़ा फैसला, दिल्ली-मुंबई एवं अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए 10 हजार करोड़ मंजूर

Modi Cabinet Decisions: केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को नई दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को लेकर बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने इसके लिए 10,000 करोड़ रुपए अनुमोदन राशि की मंजूरी दी है.

Modi Cabinet Decisions: केंद्र सरकार ने बुधवार को नई दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को लेकर बड़ा फैसला लिया है. यूनियन कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में मोदी सरकार की ओर से लिए फैसलों के बारे में जानकारी दी.

तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपए स्वीकृत

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि केंद्र सरकार ने नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपए अनुमोदन राशि की स्वीकृति दी है. उन्होंने कहा कि अभी कुल 199 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य भी चल रहा है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बसों, ऑटो और मेट्रो रेल सेवाओं के साथ ट्रेन सेवाओं को एकीकृत करेगा.


CSMT के हेरिटेज भवन को नहीं छुआ जाएगा

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप मोडेरा के सूर्य मंदिर से प्रेरित है. सीएसएमटी (CSMT) के हेरिटेज भवन को छुआ नहीं जाएगा, लेकिन आसपास की इमारतों को फिर से विकसित किया जाएगा.

60,000 करोड़ रुपए होगी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की लागत

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station ), सीएसएमटी रेलवे स्टेशन (CSMT Railway Station), अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahmedabad Railway Station ) सहित कुल 199 स्टेशनों के पुनर्विकास की लागत 60,000 करोड़ रुपए होगी.

Also Read: Free Ration Scheme: मोदी सरकार ने गरीबों को दी दुर्गा पूजा की सौगात, 3 महीने तक मुफ्त में मिलेगा अनाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें