22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Modi Cabinet Expansion 2021 : जल्द हो सकता है मोदी कैबिनेट विस्तार, इन नामों की है चर्चा

modi cabinet expansion latest news Modi cabinet expansion may happen soon, these names are discussed modi cabinet reshuffle केंद्रीय कैबिनेट में 81 सदस्य रह सकते हैं जबकि इस वक्त 53 मंत्री है 28 नये चेहरों को शामिल करने की संभावना अभी भी है. चर्चा यहां तक है कि जिन मंत्रियों को अंतिरिक्त प्रभार दिया गया है उनकी भी जिम्मेदारियां कम की जायेगी.

पिछले कुछ दिनों से मोदी कैबिनेट विस्तार की चर्चा चल रही है. मोदी कैबिनेट में कई नये चेहरों को शामिल किया जा सकता है. खबर यहां तक है कि इस कैबिनेट विस्तार में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और साल 2024 में होने वाले आम चुनाव को भी ध्यान में रखा जायेगा.

केंद्रीय कैबिनेट में 81 सदस्य रह सकते हैं जबकि इस वक्त 53 मंत्री है 28 नये चेहरों को शामिल करने की संभावना अभी भी है. चर्चा यहां तक है कि जिन मंत्रियों को अंतिरिक्त प्रभार दिया गया है उनकी भी जिम्मेदारियां कम की जायेगी.

Also Read: फ्रांस में भारत के साथ हुए राफेल सौदे की होगी जांच, कई बड़े नाम जांच के घेरे में
कैबिनेट विस्तार में चुनाव पर नजर 

मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को बड़ी रणन नीति के तहत शामिल किया जायेगा चर्चा तो यहां तक है कि प्रयागराज की सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. अमित शाह ने उन्हें दिल्ली बुलाया था दोनों के बीच हुई लंबी बातचीत से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी कैबिनेट में जगह पक्की है.

यह रणनीतिक तौर पर भी सही फैसला माना जा रहा है क्योंकि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं. यूीपी चुनाव को लेकर भाजपा गंभीर है लंबी तैयारी कर रही है. पार्टी रणनीतिक तौर पर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देकर यूपी पर निशाना साध सकती है. ब्राहम्ण वोटबैंक को साधने में यह फैसला अहम साबित हो सकता है.

Also Read: कितनी असरदार है कोवैक्सीन, भारत बायोटेक ने जारी किया आंकड़ा
इन नामों की है चर्चा

इस कैबिनेट में कई लोगों के शामिल होने की चर्चा है. साथ ही पुराने मंत्रियों के विभाग और उनके प्रदर्शन पर भी चर्चा होगी. जिन लोगों के नाम की चर्चा है उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव जो ओड़िशा से है. प्रीतम गोपीनाथ राव मुंडे, भुपेंद्र यादव, वरुण गांधी, पशुपति पारस, राजीव लल्लन, अनुप्रिया पटेल सहित कई नामों की चर्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें