मोदी मंत्रिमंडल हुआ कुछ और युवा, औसत आयु घटकर 58 साल हुई, सबसे कम उम्र के ये हैं मंत्री…
मोदी मंत्रिमंडल में आज बड़ा बदलाव हुआ और 12 मंत्रियों के इस्तीफे के साथ 43 मंत्रियों का शपथ हुआ. सात मंत्रियों को प्रमोशन दिया गया जबकि 32 नये चेहरों को जगह दी गयी है. इस बड़े बदलाव के बाद कैबिनेट में मंत्रियों की औसत आयु 61 वर्ष से घटकर 58 वर्ष हो गयी है.
मोदी मंत्रिमंडल में आज बड़ा बदलाव हुआ और 12 मंत्रियों के इस्तीफे के साथ 43 मंत्रियों का शपथ हुआ. सात मंत्रियों को प्रमोशन दिया गया जबकि 32 नये चेहरों को जगह दी गयी है. इस बड़े बदलाव के बाद कैबिनेट में मंत्रियों की औसत आयु 61 वर्ष से घटकर 58 वर्ष हो गयी है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार आज जिन मंत्रियों ने शपथ ली उनमें कई युवा चेहरे भी शामिल हैं. मोदी मंत्रिमंडल में अब सबसे कम उम्र के मंत्री निशिथ पारामाणिक है जिनकी आयु अभी सिर्फ 35 वर्ष है. वे बंगाल के कूचबिहार से सांसद हैं.
उनके अलावा 50 साल तक की आयु के मंत्रियों में शामिल हैं – स्मृति ईरानी 45 साल, किरण रिजिजू 49 साल, कैलाश चौधरी 47 साल, मनसुख माडंविया 49 साल, संजीव बालियान 49 साल, अनुराग ठाकुर 46 साल, डाॅ भारती प्रवीण पवार 42 साल, अनुप्रिया पटेल 40 साल, शांतनु ठाकुर 38 साल और जान बारला 45 साल शामिल हैं.
इन युवा चेहरों के मंत्रिमंडल में शामिल होने से मंत्रिमंडल कुछ और जवां हो गया है और औसत आयु अब 58 साल हो गयी है. गौरतलब है कि आज 43 मंत्रियों का शपथग्रहण राष्ट्रपति भवन में शाम छह बजे से शुरू हुआ. मंत्रिमंडल में इस फेरबदल पर विपक्ष ने खूब चुटकी ली है और इसे निरर्थक प्रयास बताया है और कहा है कि इससे देश का कुछ भी भला नहीं होने जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथग्रहण के बाद मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारा भी कर दिया है. अनुराग ठाकुर को प्रमोशन देकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय दिया गया है. वहीं अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय दिया गया है.
Also Read: मोदी मंत्रिमंडल के ये सात मंत्री जिनका हुआ प्रमोशन, राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाये गये
Posted By : Rajneesh Anand