Modi Cabinet Reshuffle प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूदा सरकार के करीब दो साल पूरे होने पर कैबिनेट का विस्तार किया है. इसी कड़ी में गुरुवार को कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. पीएम मोदी ने आज शपथ ग्रहण करने वाले नए मंत्रियों को ट्वीट कर बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि मैं सभी साथियों को बधाई देता हूं जिन्होंने आज शपथ ली और मंत्री के तौर पर उनके सर्वश्रेष्ठ कार्यकाल की कामना करता हूं. हम लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए और एक मजबूत और समृद्ध भारत बनाने के लिए काम करना जारी रखेंगे.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिपरिषद विस्तार में कई युवाओं को मौका दिया है. इसके अलावा जदयू, लोजपा और अपना दल जैसे गठबंधन सहयोगियों को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है. वहीं, प्रशासनिक अनुभव वालों को भी जगह दी गई है. केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल नए 36 मंत्रियों में 8 ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से कम है. पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से पहली बार सांसद बने निशिथ प्रमाणिक (महज 35 साल) सबसे कम उम्र के मंत्री हैं.
I congratulate all the colleagues who have taken oath today and wish them the very best for their ministerial tenure. We will continue working to fulfil aspirations of the people and build a strong and prosperous India. #Govt4Growth pic.twitter.com/AVz9vL77bO
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021
केंद्रीय मंत्रिपरिषद में पंजाब से कोई नया चेहरा तो शामिल नहीं हुआ. हालांकि, हरदीप पुरी का प्रमोशन किया गया है. इसी तरह उत्तराखंड से अजय भट्ट को जगह दी गई है. इस तरह रमेश पोखरियाल निशंक के इस्तीफे के बाद राज्य से एक नया मंत्री बनाया गया है. वहीं, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक से 4-4 नए मंत्री बनाए गए हैं. जबकि, बाबुल सुप्रियो और देबोश्री चौधरी भी बंगाल से हैं, जिन्होंने विस्तार से पहले मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दिया.
Also Read: पुणे लैंड डील मामला : ईडी ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को भेजा समन, कल 11 बजे होंगे पेश