17.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Modi cabinet reshuffle : पीएम मोदी ने चाय पर संभावित मंत्रियों के साथ की चर्चा, ये है लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में आज बड़ा बदलाव हो रहा है. कई बड़े मंत्री जिनमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन प्रमुख हैं उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे भविष्य की रणनीति तय कर रहे हैं. अगले साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है जिनमें उत्तर प्रदेश प्रमुख हैं, यही वजह है कि पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में आज बड़ा बदलाव हो रहा है. कई बड़े मंत्री जिनमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन प्रमुख हैं उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे भविष्य की रणनीति तय कर रहे हैं. अगले साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है जिनमें उत्तर प्रदेश प्रमुख हैं, यही वजह है कि पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव कर रहे हैं. ANI न्यूज एजेंसी ने 48 मंत्रियों की सूची जारी की जिनके बारे में यह कहा जा रहा है कि वे आज शाम शपथ लेंगे.

आज प्रधानमंत्री ने संभावित मंत्रियों के साथ चाय पर बातचीत की है और उन्हें कई दिशा-निर्देश भी दिये हैं. इस बैठक की एक तसवीर सामने आयी है जिसमें पीएम मोदी खड़े होकर संभावित मंत्रियों को संबोधित कर रहे हैं. इस तसवीर में सामने की सीट पर जदयू के आरसीपी सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे जैसे नेता नजर आ रहे हैं. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल थे.

बताया जा रहा है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल इंजीनियरिंग के सहारे अपने मंत्रिमंडल में विस्तार किया है. साथ ही हर राज्य को भी प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है. त्रिपुरा की प्रतिमा भौमिक के भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में 11 महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है.

अभी तक प्राप्त सूचना के आधार पर पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में यूपी से सात मंत्रियों को शामिल किये जाने की सूचना सूत्रों से मिल रही है. जबकि गुजरात से पांच और बिहार से चार मंत्रियों के शपथ लेने की सूचना है.

Also Read: क्या यूपी चुनाव को ध्यान में रखकर हो रहा मोदी सरकार में फेरबदल? सात नेता मंत्रिमंडल में किए जा सकते हैं शामिल

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें