13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Modi Gift: केंद्र सरकार ने दिया दिवाली तोहफा, अंतरिक्ष के लिए खोला खजाना, नयी रेल लाइन को मंजूरी

Modi Gift: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरुवार को दिवाली से पहले देश को कई तोहफे दिये. अंतरिक्ष क्षेत्र के स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए पूंजी कोष को मंजूरी दिया है, वहीं आंध्र के लिए नयी रेल लाइन को मंजूरी दी है.

Modi Gift: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की, मंत्रिमंडल ने अंतरिक्ष क्षेत्र के स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये के उद्यम पूंजी कोष को मंजूरी दे दी है. वहीं मंत्रिमंडल ने उत्तर बिहार के लिए नये रेल बुनियादी ढांचे और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रणनीतिक संपर्क को मंजूरी दी.

आंध्र प्रदेश के लिए नयी रेल लाइन को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश की नयी राजधानी अमरावती को जोड़ने के लिए 2,245 करोड़ रुपये के निवेश से नयी रेल लाइन को मंजूरी दी.

उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार को दिया तोहफा

केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, उत्तर बिहार के लिए रेलवे बुनियादी ढांचा और पूर्वोत्तर राज्यों को रणनीतिक संपर्क प्रदान करने के लिए नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण की एक बड़ी परियोजना को आज मंजूरी दी गई है. 4553 करोड़ रुपये की लागत से 256 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण से उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार को फायदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें