Loading election data...

मोदी सरकार 2.0 : डिजिटल माध्यम से पार्टी गिनाएगी उपलब्धियां, 750 से अधिक वर्चुअल रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के 1 वर्ष पूरे होने वाले हैं. इस मौके को यादगार बनाने के लिए भाजपा देश भर में 750 से अधिक वर्चुअल रैलियां, और कम से कम 1000 वर्चुअल सम्मेलन आयोजित करेगी

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2020 9:11 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के 1 वर्ष पूरे होने वाले हैं. इस मौके को यादगार बनाने के लिए भाजपा देश भर में 750 से अधिक वर्चुअल रैलियां, और कम से कम 1000 वर्चुअल सम्मेलन आयोजित करेगी. इसके अलावा पार्टी सभी मंडलों में और लोगों के बीच फेस कवर और सैनिटाइजर भी वितरित करेगी.

बता दें, मोदी सरकार 30 मई को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा करने जा रही है. लेकिन कोरोना महामारी के कारण भारतीय जनता पार्टी ने वर्षगांठ जोर शोर से नहीं बनाने का फैसला किया है. इस अवसर पर न ही कोई समारोह आयोजित किया जाएगा और न ही कार्यकर्ताओं का कोई सम्मेलन होगा. पार्टी सिर्फ डिजिटल माध्यम से ही सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करेगी. बता दें, मोदी सरकार ने 30 मई, 2019 को अपनी दूसरी पारी शुरू की थी.

इससे पहले मोदी सरकार ने 16 मई को अपने छह साल पूरे किए. 6 साल पूरे करने के मौके पर पार्टी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था. जिसमें मोदी सकरार की उपलब्धियों को बताया गया था.

Also Read: महाराष्‍ट्र में भीषण कोरोना संकट, भाजपा ने की राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग

गौरतलब है कि दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर काफी जोर दिया है. सभी विभागों को 5 साल का मसौदा तैयार करने को कहा था. 2024-25 तक भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पर पीएम मोदी ने जोर दिया था.

कोरोना वायरस के गहराते संकट और पूरे देश में जारी लॉकडाउन के कारन मंद पड़ी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज का ऐलान किया है. जिसमें देश को कोरोना से उबरने के लिए अनेक राहतें दी गई हैं.

Also Read: जानें, कैसे कोरोना मुक्त हुआ रांची का करांजी गांव, COVID-19 के खिलाफ जंग में बन सकता है मिसाल, पढ़ें खास रिपोर्ट

जाहिर है कोरोना के कारन पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. भारत में भी कोरोना का प्रकोप है. ऐसे में सरकार के आगे मंद पड़ती अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लाना सबसे बड़ी चुनौती है.

Next Article

Exit mobile version