Loading election data...

देश में 15 दिन के लिए लगा लॉकडाउन ? जानें वायरल मैसेज का Fact Check

Modi government, announced lockdown, 15 days across the country, truth of viral message, PIB Fact Check, Coronavirus latest update, hindi news देशभर में कोरोनावायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोरोना के हजारों नये केस सामने आ रहे हैं और मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. इसबीच एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए देशभर में 15 दिनों के लिए फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2020 1:18 PM

lockdown news in india latest : देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोरोना के हजारों नये केस सामने आ रहे हैं और मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. इसबीच एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए देशभर में 15 दिनों के लिए फिर से लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी है.

मैसेज वायरल होने के बाद लोगों में भय व्याप्त हो गयी है. लेकिन जब खबर की पड़ताल की गयी तो पता चला की यह पूरी तरह से फर्जी है. वायरल मैसज में कोई सच्चाई नहीं है. लगातार वायरल मैसेज पर काम कर रही पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इस मैसेज की भी जांच की और पूरी सच्चाई लोगों के सामने ला दी.

क्या है दावा – पीआईबी की टीम ने ट्वीट कर बताया कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश भर में 15 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है.

फिर PIB Fact Check ने दावे के बारे में बताया की यह फर्जी है. पीआईबी की टीम ने बताया, केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन लगाने की ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई मैसेज वायरल हुए हैं. जिसमें इसी तरह के दावे किये गये थे. बाद में जांच के बाद पता लगा कि मैसेज पूरी तरह से फर्जी हैं.

सरकार लगातार लोगों को कर रही जागरूक

सरकार वायरल मैसेज को लेकर लोगों को लगातार जागरूक कर रही है. विज्ञापन, वीडियो और सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार लोगों को भ्रामक मैसेज से बचने की सलाह दी जाती रही है.

मालूम हो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36,652 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,08,211 हो गयी है. जबकि 24 घंटे में 512 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गयी है. देश में अब तक कोरोना से 1,39,700 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अब देश में कोरोना के 4,09,689 एक्टीव केस रह गये हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version