सरकार का Twitter को निर्देश, खालिस्तान या पाकिस्‍तान समर्थक 1,178 ट्विटर हैंडल्स को बंद करने को कहा

Farmers Protest: 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के दिन किसान ट्रेक्टर रैली (Farmers Tractor Rally) के दौरान हुए हिंसक झड़प के बाद पुलिस-प्रशासन और सरकार सर्तकता बरतती दिख रही है. देश की सुरक्षा एजेंसियों ने 1,178 ट्विटर हैंडल्स (1,178 Twitter Handel) को खालिस्तान समर्थकों (Khalistan Supporters), पाकिस्तान(Pakistan) से समर्थित और विदेश से ऑपरेट होने वाले हैंडल्स के तौर पर चिन्हित किया था. सरकार (Government) ने 4 फरवरी को ट्विटर (Twitter) से इन हैंडल्स को हटाने को कहा था. हालांकि, सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि ट्विटर ()ने अभी तक इस आदेश का पालन नहीं किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2021 9:32 PM

सरकार ने  खालिस्तान या पाकिस्‍तान जुड़े 1,178 ट्विटर हैंडल्स  को बंद करने का दिया निर्देश

Farmers Protest: 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के दिन किसान ट्रेक्टर रैली (Farmers Tractor Rally) के दौरान हुए हिंसक झड़प के बाद पुलिस-प्रशासन और सरकार सर्तकता बरतती दिख रही है. देश की सुरक्षा एजेंसियों ने 1,178 ट्विटर हैंडल्स (1,178 Twitter Handel) को खालिस्तान समर्थकों (Khalistan Supporters), पाकिस्तान(Pakistan) से समर्थित और विदेश से ऑपरेट होने वाले हैंडल्स के तौर पर चिन्हित किया था. सरकार (Government) ने 4 फरवरी को ट्विटर (Twitter) से इन हैंडल्स को हटाने को कहा था. हालांकि, सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि ट्विटर ()ने अभी तक इस आदेश का पालन नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version