20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘1 लाख रुपये जीतने का मौका, करना होगा ये काम’, अगर ऐसा मैसेज आये तो हो जाएं अलर्ट, जानें क्या है सच

Modi government, fake news in hindi, pradhan mantri sabka saath sabka vikas, viral message, PIB Fact Check, fake news सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 1 लाख रुपये जीतने का मौका दे रही है.

सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 1 लाख रुपये जीतने का मौका दे रही है.

वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास योजना के तहत, मोदी जी दे अपना वादा पूरा करने का फैसला किया है. सभी लोगों के खातों में 1-1 लाख रुपये देने के साथ ही इस योजना की शुरुआत की जाएगी. वायरल मैसेज में आगे कहा गया है कि अपने आधार कार्ड और वोटर आईडी का फोटो खींच कर भेजने के लिए बोला जा रहा है.

हालांकि वायरल मैसेज को लेकर पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने जांच की और बताया कि मैसेज पूरी तरह से फेक है. पीआईबी की टीम ने वायरल मैसेज को शेयर किया और लोगों को इससे बचने के लिए आगाह किया.

पीआईबी की टीम ने क्या किया है मैसेज ?

पीआईबी ने ट्वीट कर बताया, एक WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास योजना के तहत सभी लोगों के खाते में 1 लाख रुपये की धनराशि जमा कर रही है.

PIB Fact Check : पीआईबी की टीम ने खबर की पड़ताल की और बताया, यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी किसी योजना से संबंधित कोई घोषणा नहीं की गई है.

Also Read: Union Budget 2021: PF के ब्याज पर अब लगेगा टैक्स, जानिए कितनी सैलरी वाले आयेंगे इसके दायरे में और किन लोगों पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में ऐसी कई खबरें वायरल हो रही हैं. जो लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है. हालांकि सरकार और पीआईबी की टीम लगातार ऐसे मैसेज पर काम कर रही है और लोगों को आगाह भी कर रही है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें