Loading election data...

मोदी सरकार आज पेश करेगी NDA का रिपोर्ट कार्ड, पिछले 6 सालों में हुए सुधारों के बारे में देगी जानकारी

Modi Government Report Card : कृषि सुधारों के बिलों पर हो रहे किसान आंदोलन के बीच केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार आज गुड गवर्नेंस डे पर एनडीए रिफॉर्म रिपोर्ट कार्ड लॉन्च करने जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2020 11:32 AM

Modi Government Report Card : कृषि सुधारों के बिलों पर हो रहे किसान आंदोलन के बीच केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार आज गुड गवर्नेंस डे पर एनडीए रिफॉर्म रिपोर्ट कार्ड लॉन्च करने जा रही है. इस रिपोर्ट कार्ड में मोदी सरकार में हुए बड़े सुधारों को बताया जायेगा.शुक्रवार को जारी होने वाले रिपोर्ट कार्ड में 40 प्रमुख सुधारों को शामिल किया जाएगा. जिसमें कृषि कानून, अनुच्छेद 370 को रद्द करना, नए श्रम बिल, यूपीआई और आधार भुगतान प्रणाली, उज्ज्वला योजना, बेटी पढ़ाओं और बेटी बचाओं जैसी प्रमुख योजनाएं शामिल हैं.

रिपोर्ट कार्ड प्रधानमंत्री कार्यालय किया जायेगा, जिसमें सभी मंत्रालयों और विभागों ने पिछले छह वर्षों में किए गए सभी सुधारों को बताया जायेगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के दिन माने जेने वाले गुड गवर्नेंस डे के दौरान ये रिपोर्ड कार्ड जारी किया जा रहा है. बता दें कि इसके लिए बीते 21 दिसंबर को सभी मंत्रालयों की बैठक आयोजित की गयी थी.

Also Read: Kisan Andolan News: टिकरी बॉर्डर पर खुला किसान मॉल, टूथब्रश से लेकर हीटिंग पैड तक मुफ्त में मिल रहा जरूरत का सारा सामान

जानकारी के मुताबिक सरकार का ये रिपोर्ट कार्ड कई भागों में जारी किया जायेगा. पहला भाग सुधार की आवश्यकता पर होगा और सुधार उपाय से पहले की स्थिति को उजागर करेगा. जैसे – किसानों के लिए बाजार तक पहुंच की कमी ने उनकी आय को अन्य श्रमिकों के ठहराव का कारण बना दिया और इसने उन्हें ऋण चक्र में धकेल दिया. दूसरा भाग सुधार के अच्छे दृष्टिकोण और वर्तमान प्रभाव पर होगा और तीसरा भाग भविष्य के प्रभाव से निपटने पर होगा.

Next Article

Exit mobile version