PM Modi Speech: ‘कबाड़ बेचकर कमाए 2300 करोड़ रुपये’, स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाने पर भड़के पीएम मोदी

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा को संबोधित किया. जिसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

By ArbindKumar Mishra | February 4, 2025 6:51 PM
an image

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में एक बार फिर से जोरदार भाषण दिया. उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला भी बोला और स्वच्छता अभियान का मजाक बनाने पर पलटवार किया.

कबाड़ बेचकर 2300 करोड़ रुपये कमाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान पर विपक्ष के हमले पर पलटवार करते हुए कहा- स्वच्छ भारत मिशन के तहत हाल के दिनों में सरकारी ऑफिस से जो कबाड़ बेचे गए उससे 2300 करोड़ रुपये आए. हमने इस पैसे का इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण के लिए किया है. जब जमीन पर लोग मिलकर लोगों के लिए काम करते हैं, तो बदलाव निश्चित है. हमने झूठे नारे नहीं दिए, हमने वास्तविक विकास किया.

यह भी पढ़ें: PM Modi Speech: ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का किया गया अपमान’, पीएम मोदी ने पप्पू यादव और सोनिया गांधी पर साधा निशाना

गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराने वालों को गरीबों की बात ‘बोरिंग’ ही लगेगी: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में अपना फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग (उबाऊ) ही लगेगी.

राहुल गांधी उठाते रहे हैं स्वच्छता अभियान पर सवाल

राहुल गांधी हमेशा से मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान पर हमला बोलते रहे हैं. राहुल ने एक बार कहा था कि सिर्फ नारे देने से कुछ नहीं होगा. योजना और एक्शन में बदलाव किए बिना देश को स्वच्छ नहीं किया जा सकता.

Exit mobile version