19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fact Check: मोदी सरकार युवाओं को हर महीने देगी 3400 रुपये? जानें वायरल मैसेज का सच

सोशल मीडिया में जो मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें लिखा गया है कि सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सभी युवाओं को हर महीने 3400 रुपये मिलेंगे. मैसेज में यह भी लिखा गया है, मैंने तो 3400 रुपये प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना से प्राप्त कर लिया है.

सोशल मीडिया में इस समय एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देशभर के युवाओं को एक योजना के तहत हर महीने 3400 रुपये देगी. वायरल मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस योजना के लाभ उठाने के लिए युवाओं को पहले पंजीकरण कराना होगा. आइये वायरल मैसेज की सचाई के बारे में पड़ताल करें.

क्या है वायरल मैसेज में

सोशल मीडिया में जो मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें लिखा गया है कि सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सभी युवाओं को हर महीने 3400 रुपये मिलेंगे. मैसेज में यह भी लिखा गया है, मैंने तो 3400 रुपये प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना से प्राप्त कर लिया है. आप भी अभी रजिस्ट्रेशन करें. मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है, जिसमें क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है.

Also Read: Fact Check: आयुष योजना के तहत सरकार देगी 78856 रुपये की सैलरी ? जानें वायरल मैसेज का सच

क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे मैसेज की पड़‍ताल पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने किया, जिसमें टीम ने पाया कि वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी की टीम ने यह भी बताया कि सरकार की ओर से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलायी जा रही है.

पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने किया आगाह

पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने वायरल मैसेज को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया और उसकी सच्चाई बतायी. साथ ही पीआईबी फैक्ट चेक ने लोगों को आगाह भी किया. बताया कि इस तरह की किसी भी वेबसाइट/लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें. साथ ही ऐसे संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले Fact Check जरूर कर लें

आये दिन हो रहे हैं ऐसी कई फर्जी मैसेज वायरल

सोशल मीडिया में ऐसी कई मैसेज तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें फर्जी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. साइबर फ्रॉड लोगों को अपनी जाल में फंसाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाते हैं. कुछ दिनों पहले इसी तरह एक योजना के बारे में फर्जी मैसेज वायरल हुए थे, जिसमें दावा किया गया था आयुष योजना के तहत सरकार युवाओं को 78856 रुपये देगी. इस तरह की कोई भी योजना सरकार की ओर से नहीं चलायी जा रही है. हम सभी पाठकों को यही सलाह देना चाहेंगे कि अपनी कोई भी निजी जानकारी कभी भी किसी से शेयर न करें. बैंक अधिकारी कभी भी मैसेज या फोन कर आपकी निजी जानकारी नहीं मांगते. अगर ऐसा कुछ होता भी है, तो तुरंत अपने बैंक में जाकर संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें