Seed Parcels: केंद्र सरकार ने देश के राज्यों, उद्योगों तथा अनुसंधान केंद्रों को रहस्यमय बीज पार्सल को लेकर सतर्क रहने को कहा है. केंद्र सरकार ने कहा है कि यह ऐसे बीज हो सकते हैं जो देश की जैव विविधता के लिए खतरा बन सकते हैं. इसे लेकर कृषि मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है. इस निर्देश में कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों में कई देशों में ऐसे संदिग्ध बीजों के हजारों पार्सल भेजे गए हैं.
इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, कनाडा, जापान तथा कुछ यूरोपीय देश शामिल हैं. यहां ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. अज्ञात स्रोतों से ये पार्सल भेजे जा रहे हैं, इनमें भ्रामक लेबल भी लगाए गए हैं. टीओआई के मुताबिक, कृषि मंत्रालय ने देश के राज्यों के कृषि विभागों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, राज्य बीज प्रमाणन एजेंसियों, बीज संघों, बीज निगमों तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अलावा फसल आधारित शोध संस्थानों को इस संदिग्ध बीज पार्सल के बारे में सतर्क रहने को कहा है.
After theories of Germ Warfare, now it is #Seed War😯
👇
The threat of unsolicited/suspicious seed parcels with mislabeled packages from unknown sources was reported in many countries like US, Canada, New Zealand, UK & Japan. Now #agri ministry has also issued similar advisories. pic.twitter.com/jnh8YbdiJi— Ramandeep Singh Mann (@ramanmann1974) August 8, 2020
फेडरेशन ऑफ सीड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया के महानिदेशक ने इस पर एक बयान में कहा कि बिना आदेशों के अनधिकृत स्रोतों से आने वाले इन बीजों के जरिए पौधों में रोगों के संभावित प्रसार के लिए यह एक चेतावनी है.
बता दें कि अमेरिकी कृषि विभाग ने बीज आतंकवाद को ब्रशिंग घोटाला तथा एग्रीकल्चर तस्करी नाम दिया है. उसने बताया है कि अनचाहे बीज पार्सल में विदेशी आक्रामक प्रजाति के बीज अथवा रोगजनक सामग्री भेजी जा सकती है. यह पर्यावरण, कृषि पारिस्थितिकी तंत्र तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत ही बड़ा खतरा पैदा कर सकता है.
Posted by: utpal kant