कर्नाटक के होसापेट में बोले जेपी नड्डा- कर्नाटक को मोदी सरकार ने 10 नयी रेलवे लाइनें दीं
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि बहुत जल्द कर्नाटक में 10 नयी रेल लाइन पर काम शुरू होगा. काम पूरा होने के बाद रेलवे का जाल बिछ जायेगा, जिसका फायदा यहां के लोगों को मिलेगा.
होसापेट (कर्नाटक): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को कर्नाटक में मोदी सरकार की ओर से किये गये कार्यों का बखान किया. कहा कि भारत सरकार ने कर्नाटक में 10 नये रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इतना ही नहीं, इसके लिए वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दी है. श्री नड्डा ने ये बातें कर्नाटक के होसापेट में आयोजित भाजपा की राज्य कार्यसमिति की बैठक में कहीं.
भारत सरकार ने कर्नाटक को दी 10 नयी रेल लाइनें
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि बहुत जल्द कर्नाटक में 10 नयी रेल लाइन पर काम शुरू होगा. काम पूरा होने के बाद रेलवे का जाल बिछ जायेगा, जिसका फायदा यहां के लोगों को मिलेगा. जगत प्रकाश नड्डा ने स्वच्छ भारत मिशन की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य में 46.31 लाख शौचालय बनवाये गये. इसका लाभ गरीब परिवारों को मिला.
GoI has approved 10 railway projects in Karnataka & provided financial assistance for them. Very soon 10 new railway lines will start working here. Under Swachh Bharat Mission, over 46.31 lakh toilets were constructed in the state: BJP national pres JP Nadda in Hosapete,Karnataka pic.twitter.com/GHM10u8abJ
— ANI (@ANI) April 17, 2022
यूपी में सब अपनी डफली बजा रहे थे
उन्होंने कहा कि आपके यहां विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने 10 रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. साथ ही उनके लिए वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करा दी है. बहुत जल्द ही कर्नाटक की धरती पर 10 नयी रेलवे लाइन काम करने लगेंगी. उन्होंने कहा कि अभी-अभी उत्तर प्रदेश में चुनाव हुए. सभी विपक्षी डफली बजा रहे थे कि भाजपा जायेगी, जायेगी… हम सभी से बोलते थे कि दिल थाम के बैठो, उत्तर प्रदेश की जनता का मोदी जी को आशीर्वाद मिलेगा और योगी जी को काम करने का दोबारा मौका मिलेगा.
Also Read: कांग्रेस परिवार की पार्टी बन गयी है, भाई-बहन की पार्टी बन गयी, राजस्थान में बोले जेपी नड्डा
जिंदल एयरपोर्ट पर नड्डा का भव्य स्वागत
भाजपा की राज्य कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे जेपी नड्डा का तोरानागल्लू स्थित जिंदल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कर्नाटक के मुख्यमंत्री वसवराज बोम्मई ने गर्मजोशीसे स्वागत किया. इस अवसर पर भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.