-
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए रेमडेसिविर की 4.35 लाख वायल की मंजूरी दी
-
महाराष्ट्र को 21 से 30 अप्रैल की अवधि में केंद्र की तरफ से रेमडेसिविर की छोटी शीशी प्राप्त होगी
-
रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग पूरे देश में बढ़ गई है
Remdesivir Crisis : कोरोना वायरस से सबसे अधिक तबाह हुए महाराष्ट्र की मदद के लिए केंद्र सरकार आगे आया है. केंद्र की मोदी सरकार ने सूबे में रेमडेसिविर की सप्लाई के लिए मंजूरी देने का काम किया है. केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए रेमडेसिविर की 4.35 लाख वायल (छोटी शीशी) की मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र को 21 से 30 अप्रैल की अवधि में केंद्र की तरफ से रेमडेसिविर की 4.35 लाख वायल (छोटी शीशी) प्राप्त होंगी. ठाकरे ने आपूर्ति में वृद्धि करने की राज्य की मांग को स्वीकार करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान आपूर्ति 2.69 लाख वायल थी जिसे बढ़ाकर 4.35 लाख वायल करने का काम किया गया है. महाराष्ट्र सरकार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से इस बाबत एक पत्र मिला है.
यहां चर्चा कर दें कि कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग पूरे देश में बढ़ गई है. महाराष्ट्र में कोरोना की बात करें तो संक्रमण की दूसरी लहर का तांडव जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,160 नए मामले आए हैं जबकि 676 मौतें दर्ज की गई हैं. नये आंकड़ों के मुताबिक 63,818 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.
आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना वायरस के 5,888 नए मामले सामने आये हैं, जबकि इस दौरान 8,549 ठीक हुए हैं. कारोबारी नगरी मुंबई में पिछले तीन हफ्तों के बाद पहली बार इतने कम रोजाना मामले सामने आने से थोडी राहत मिली है. 31 मार्च को 5,394 नए मामले सामने आए थे, जबकि 12 अप्रैल के बाद से रोजाना 7 हजार से अधिक कोरोना मामले यहां मिल रहे थे.
Posted By : Amitabh Kumar