Coronavirus in India : ‘विदेशी सहारा पाने पर मोदी सरकार का बार-बार छाती ठोकना…’, राहुल गांधी ने यूं किया हमला
Coronavirus in India : देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दूसरे देशों से मिल रही सहायता को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि यदि सरकार ने अपना काम किया होता जो यह नौबत नहीं आती…
-
राहुल गांधी ने किया मोदी सरकार पर हमला
-
सरकार ने अपना काम किया होता तो यह नौबत नहीं आती: विदेशी सहायता पर राहुल
-
सोनिया गांधी भी कर चुकीं हैं मोदी सरकार पर हमला
Coronavirus in India : देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दूसरे देशों से मिल रही सहायता को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि यदि सरकार ने अपना काम किया होता जो यह नौबत नहीं आती…
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि विदेशी सहायता पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है…यदि मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो यह नौबत ना आती…आपको बता दें कि कांग्रेस ने पिछले सप्ताह कहा था कि विदेशी सहायता को लेकर सरकार को पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इससे जुड़ा विवरण सार्वजनिक करना चाहिए…
GOI’s repeated chest-thumping at receiving foreign aid is pathetic.
Had GOI done its job, it wouldn’t have come to this.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2021
देश को प्रधानमंत्री आवास नहीं, सांस चाहिए : इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत निर्माण कार्य जारी रखने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि देश को प्रधानमंत्री आवास नहीं, सांस चाहिए….आपको बता दें कि सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत नए त्रिकोणीय संसद भवन, एक साझा केन्द्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का सौंदर्यीकरण और प्रधानमंत्री तथा उपराष्ट्रपति के नए आवासों का निर्माण किया जाना है… राहुल गांधी ने ट्वीट किया, देश को प्रधानमंत्री आवास नहीं, सांस चाहिए….
सोनिया गांधी ने साधा निशाना : कोरोना वायरस महामारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर पिछले दिनों बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि भारत का राजनीतिक नेतृत्व अपंग हो गया है. उसके पास लोगों के लिए सहानुभूति नहीं है. मोदी सरकार लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का पालन करने में विफल रही है. साथ ही उन्होंने कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने की मांग की.
Posted By : Amitabh Kumar