दिल्ली विधानसभा में घमासान के बाद शुरू हुए AAP और BJP के बीच पोस्टरवार ने अब बड़ा रूप ले लिया है. आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर चिपकाए थे जिस पर दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों गिरफ्तार किया था, जबकि 100 से अधिक लोगों पर FIR दर्ज की गई थी.
AAP ने मिशन 2024 का बिगुल फूंका
जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने आज जंतर-मंतर में विरोध प्रदर्शन के साथ मिशन 2024 का बिगुल फूंक दिया है. आज जंतर-मंतर में AAP ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ कैम्पेन की शुरुआत की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत तमाम नेता मौजूद रहे.
इस दौरान मुख्यमंत्री केजरिवाल ने कहा कि, पोस्टर लगाने पर तो अंग्रेजों ने भी किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया था.उन्होंने मंच से गिरफ्तार किए गए लोगों को छोड़ देने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बड़ा दिल दिखाना चाहिए. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें रिहा किया जाए. उन्होंने आगे कहा कि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेजों के खिलाफ खूब पोस्टर चिपकाये थे, लेकिन FIR नहीं हुईं. देश में महिला के साथ गलत हो जाए तो FIR दर्ज करने में नानी याद आ जाती है, लेकिन एक पोस्टर के लिए 24 घंटे में 138 FIR दर्ज हो गयीं. क्या प्रधानमंत्री की तबियत ठीक है
वहीं राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के मामले में केजरिवाल उनके समर्थन में कहा कि, ‘ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है, हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं.’