16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के काफिले का रुकना, पंजाब के सीएम पर तंज, कांग्रेस का पलटवार, यहां जानिए पूरा घटनाक्रम

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार की सुबह को बठिंडा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनका काफिला 20 मिनट तक एक फ्लाइओवर पर फंसा रहा.

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बीते दिन बड़ी चूक देखने को मिली. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार की सुबह को बठिंडा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनका काफिला 20 मिनट तक एक फ्लाइओवर पर फंसा रहा. दरअसल, रास्ते में कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर रखा था. इसके बाद पीएम मोदी रैली रद्द कर दिल्ली वापस लौट आये. इस घटना के बाद देश में राजनीति सरगर्मी काफी तेज हो गयी. बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

पूरे घटनाक्रम पर नजर डालें तो, प्रधानमंत्री मोदी सुबह पंजाब के बठिंडा पहुंचे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने वाले थे. बारिश व खराब दृश्यता के कारण उन्होंने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया. इसके बाद जब मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से शहीद स्मारक जायेंगे. पंजाब के डीजीपी द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा के लिए रवाना हुए. हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाइओवर पर पहुंचा, तो वहां पाया कि सड़क जाम है.1

बेजीपी ने लगाई कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी: इस घटना के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है. वहीं, मामले को लेकर बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उसने आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को विफल करने के लिए हरसंभव कोशिश की. नड्डा ने कहा कि, मामला तब और गंभीर हो जाता है, जब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी टेलीफोन पर बात करने या मामले का समाधान करने को भी तैयार नहीं हुए.

इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य- गृह मंत्री: वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है. इस घटना के मद्देनजर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कहा कि कांग्रेस निर्मित यह घटना, एक ट्रेलर है, जो बताती है कि यह पार्टी कैसे सोचती है और काम करती है.

कांग्रेस का पलटवार: बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी का दौरा रद्द हो जाने पर खेद जताया है. उन्होंने कहा कि न ही सुरक्षा में कोई चूक हुई और न ही किसी हमले जैसी स्थिति थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिरकार, वह देश के प्रधानमंत्री हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि यह किसानों और मजदूरों के गुस्से का परिणाम था.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें