12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के नए सिपहसालारों ने संभाला कार्यभार, सबने गिनाईं अपनी-अपनी प्राथमिकताएं, 10 दिन बाद बताएंगे पशुपति

अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर, मनसुख मंडाविया, धर्मेन्द्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी, किरण रिजिजू, वीरेंद्र कुमार, भूपेंद्र यादव सहित अन्य नवनियुक्त मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालयों का कार्यभार संभालते ही अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं, लेकिन बिहार से लोजपा (पारस गुट) के पशुपति कुमार पारस ने 10 दिन बाद अपनी प्राथमिकता बताने की बात कही है.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद नए सिपहसालारों ने गुरुवार को अपने-अपने मंत्रालयों में कार्यभार संभाल लिया है. इनमें अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर, मनसुख मंडाविया, धर्मेन्द्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी, किरण रिजिजू, वीरेंद्र कुमार, भूपेंद्र यादव सहित अन्य नवनियुक्त मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालयों का कार्यभार संभालते ही अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं, लेकिन बिहार से लोजपा (पारस गुट) के पशुपति कुमार पारस ने 10 दिन बाद अपनी प्राथमिकता बताने की बात कही है.

कतार के अंतिम का जीवन बनाऊंगा बेहतर : अश्विनी वैष्णव

सूचना एवं प्रौद्योगिकी और रेल मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद ओड़िशा से सांसद अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह जिम्मेदारी देने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं. वैष्णव ने कहा कि उनका मुख्य जोर कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने पर होगा. वहीं, दर्शना जरदोश ने रेल राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया.

पीएम मोदी की उम्मीद पर उतरूंगा खरा : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद संवाददताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है और वह इसे पूरा करने की अपनी सर्वोत्तम कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के माध्यम से जनता तक पहुंचने पर उनका सबसे ज्यादा ध्यान रहेगा.

पहले मंत्रालय का करूंगा अध्ययन, फिर बताऊंगा : पशुपति पारस

पशुपति कुमार पारस ने खाद्य प्रसंस्करण और गिरिराज सिंह ने ग्रामीण विकास मंत्रालय का कार्यभार कैबिनेट मंत्री के रूप में संभाला है. पशुपति पार ने कहा कि मैं आज अपने विभाग में शामिल हो गया हूं. मैं पहले 10 दिनों तक अपने विभाग के कार्यों का पूरा अध्ययन करूंगा. 19 तारीख को फिर मैं पूरे विस्तार से अपने विभाग के कार्यों के बारे में जानकारी दूंगा.

छात्रों और युवाओं के हित में करेंगे काम : धर्मेंद्र प्रधान

धर्मेन्द्र प्रधान ने शिक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला. उन्होंने कहा कि भारत के शिक्षा तंत्र ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की शुरुआत के साथ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. प्रधान ने कहा कि भारत को समान ज्ञान वाले समाज की दिशा में ले जाने के उद्देश्य से वह छात्रों, युवाओं को प्राथमिक हितधारक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

प्रधानमंत्री के भरोसे पर खरा उतरूंगा : राज कुमार सिंह

राज कुमार सिंह ने विद्युत मंत्रालय और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने यह जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भरोसा दिखाया है, हमें उस पर खरा उतरना है.

इन मंत्रियों ने भी संभाला कार्यभार

  • मनसुख मंडाविया : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री

  • डॉ भारती प्रवीण पवार : केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री

  • रामचंद्र प्रसाद सिंह : इस्पात मंत्री

  • किरण रिजिजू : विधि एवं न्याय मंत्री

  • भूपेंद्र यादव : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री

  • डॉ वीरेंद्र कुमार : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

  • सुभाष सरकार : शिक्षा राज्य मंत्री

  • हरदीप सिंह पुरी : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री

  • रामेश्वर तेली : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री

  • नारायण तातू राणे : सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री

  • भानु प्रताप सिंह वर्मा : सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री

  • जितेन्द्र सिंह : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार

  • जी किशन रेड्डी : संस्कृति, पर्यटन एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री

  • पुरुषोत्तम रूपाला : मात्स्यिकी, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री

  • अजय कुमार : केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री

  • निशीथ प्रामाणिक : केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री

  • मुंजापारा महेंद्रभाई : आयुष राज्य मंत्री और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री

Also Read: मंत्रिमंडल विस्तार : पीएम मोदी ने मिशन-2024 का फूंका बिगुल, क्षेत्रीय क्षत्रपों को मात देने के लिए बिछाई बिसात

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें