20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहाली हमला: सिख फॉर जस्टिस ने ली हमले की जिम्मेदारी, विपक्ष ने सरकार को घेरा

मोहाली हमला: पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया विंग मुख्यालय में विस्फोट के बाद से जहां पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं दावा किया जा रहा है कि हमले के पीछे सिख फॉर जस्टिस संगठन का हाथ है. वहीं, विस्फोट के बाद पुलिस ने पूरे पंजाब में हाई अलर्ट कर दिया है.

मोहाली हमला: पंजाब के मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर धमाका हुआ तो पुलिस प्रशासन के साथ-साथ पूरा प्रदेश सकते में आ गया. विस्फोट के बाद पंजाब की मान सरकार ने पूरी जांच के आदेश दिए. इसके साथ ही हमले के तार पाकिस्तान (Mohali blast) से जुड़ने लगे. हालांकि इन सबके बीच धमाके को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है कि विस्फोट के पीछे प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का हाथ है. कथित तौर पर सिख फॉर जस्टिस ने हमले की जिम्मेदारी भी ली है.

सिख फॉर जस्टिस ने ली जिम्मेदारी
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक तथाकथित वॉयस मैसेज के जरिए सिख फॉर जस्टिस संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस बारे में कहा है कि, सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह के हमले की जिम्मेदारी वाले वॉयस मैसेज को वेरीफाई कर लिया गया है. बता दें, धमाके के बाद पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है.

विपक्ष ने मान सरकार पर साधा निशाना
गौरतलब है कि, पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया विंग मुख्यालय में विस्फोट के बाद से जहां पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं विपक्ष को प्रदेश की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधने का भी मौका मिल रहा है. इसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मान सरकार पर आरोप लगाए हैं.

बाजवा ने भगवंत मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार को दिल्ली के आदेशों का पालन करने की बजाय प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था लचर होती जा रही है. सांप्रदायिक दंगे, ड्रग्स, हथियार और गोला-बारूद मिल रहे हैं. प्रदेश के हालात विस्फोटक हैं. सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए.

इधर, हमले के बाद पुलिस ने पूरे मोहाली में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां विस्फोट के सुराग जुटाने में लगी है. मोबाइल डेटा की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं, हमले को लेकर कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों की पुलिस तलाश में जुटी है.

Also Read: राजद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केन्द्र सरकार को आज शीर्ष अदालत में देना होगा जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें