19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mohali Jhula Accident: महज कुछ सेकेंड… और देखते ही देखते अचानक गिर गया मोहाली का ये विशाल झूला, VIDEO

पंजाब में मोहाली जिले के फेज-आठ स्थित दशहरा मैदान में रविवार शाम एक ऊंचा झूला टूट गया. इस हादसे में गिरने से छह लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए मोहाली के फेज-छह में स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया.

Mohali Jhula Accident: मोहाली में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. जहां शहर के फेज-8 के दशहरा मैदान में एक मेला चल रहा था. सभी लोग जॉयराइड को एंजॉय कर रहे थे. तभी एकाएक झूला 50 फुट की उंचाई से सीधे जमान पर आ गिरा. हादसे में छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच चल रही है. बता दें कि सोशल मीडिया पर झूला गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में झूले को हवा से सीधे जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है, जो काफी डरावना लग रहा है. कई लोगों को तो अपनी कुर्सियों से हवा में झूलते देखा गया.

दशहरा ग्राउंड में कार्निवल का आयोजन

जानकारी के मुताबिक मोहाली के दशहरा ग्राउंड में एक कार्निवल का आयोजन किया जा रहा था. हालांकि हादसा रात करीब 10 बजे की है, जब लोग वर्टीकल टावर पर सवारी कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना में कम से कम 15 से 16 लोग घायल हुए, जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थीं. उन्होंने कहा, ”हमने लोगों को झूले से गिरते देखा, जब वह ऊपर गया. इसमें बच्चे और महिलाएं बैठी थीं.” एक महिला ने कहा, कार्निवल में इकट्ठा हुए लोगों ने घायलों को अस्पतालों में ले जाने में मदद की.


Also Read: Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट या फिर बदलने का सबसे आसान तरीका, जानें पूरा प्रोसेस
झूला गिरने का वीडियो वायरल

मोहाली डीएसपी (सिटी 2), एचएस बाल ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार, चार लोग घायल हुए हैं, लेकिन वे मामले की जांच कर रहे हैं. डीएसपी बल ने कहा, “एक कार्निवल का आयोजन किया जा रहा था और प्रत्यक्षदर्शी ने हमें बताया कि झूले में तकनीकी खराबी थी और वह गिर गया था.” कार्निवाल के सभी आयोजक कथित तौर पर मौके से फरार हो गए. मोहाली व्यापार मेला, जहां घटना हुई थी, 11 सितंबर तक जारी रहना था. मोहाली के उपायुक्त अमित तलवार ने कहा कि वे यह देखने के लिए एक जांच करेंगे कि क्या आयोजकों को संबंधित अधिकारियों से कार्निवल आयोजित करने की अनुमति थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें