Loading election data...

3 बजे के बाद भी सब्जी बेच रहा था मोहम्मद फैजल, परिजनों का आरोप पुलिस ने पीट- पीट कर मार डाला

17 साल की उम्र का मोहम्मद फैजल पुलिस की मार सह नहीं सका और उसने दम तोड़ दिया.पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे इस कदर मारा कि वो मर गया. उसकी मौत के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 8:11 AM
an image

मोहम्मद फैजल तीन बजे के बाद भी स्थानीय बाजार में सब्जी बेच रहे थे. नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए थानेदार विजय चौधरी और होमगार्ड के जवान सत्य प्रकाश ने उस पर डंडा चलाना शुरू कर दिया.

17 साल की उम्र का मोहम्मद फैजल पुलिस की मार सह नहीं सका और उसने दम तोड़ दिया.पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे इस कदर मारा कि वो मर गया. उसकी मौत के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Also Read:
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से कैसे निपटेगा महाराष्ट्र, कैसी है तैयारी ?

उन्नाव के बांगरमऊ इलाके में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सब्जी विक्रेता मोहम्मद फैजल को पुलिस ने हिरासत में लिया. परिजनों का आऱोप है कि पुलिस पीटते हुए उसे थाने तक ले गयी और वहां भी बुरी तरह पीटा . जब पुलिस की मार से उसकी हालत खराब हुई तो उसे कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया. यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. अस्पताल भेजने के लिए एम्बुलेंस बुलाई गयी लेकिन इससे पहले ही उसकी जान चली गयी.

फैजल की मौत की खबर से गुस्साए लोगों ने भारी संख्या में बांगरमऊ थाने के बाहर प्रदर्शन शुरु किया. पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, मुआवजा व पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर लखनऊ रोड क्रॉसिंग पर बैठ गये और न्याय की मांग करने लगे.

Also Read: आंध्र प्रदेश में कोरोना की आयुर्वेदिक दवा बनाने का दावा, हर दिन उमड़ रही है भीड़, ICMR करेगा दावे की जांच

पुलिस विभाग ने इस पूरे मामले पर तत्परता दिखाते हुए आरोपी सिपाही विजय चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और होमगार्ड सत्यप्रकाश को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

Exit mobile version