19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहन भागवत बोले- भारत को दुनिया के लिये आदर्श समाज बनाने की दिशा में काम कर रहा RSS

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि आरएसएस समाज को जागृत एवं एकीकृत करने का काम कर रहा है, ताकि भारत संपूर्ण विश्व के लिये एक आदर्श समाज के रूप में उभर सके.

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि आरएसएस समाज को जागृत एवं एकीकृत करने का काम कर रहा है, ताकि भारत संपूर्ण विश्व के लिये एक आदर्श समाज के रूप में उभर सके. मोहन भागवत ने कहा कि लोगों को समाज की सेवा के लिये सामुदायिक भाव के साथ आगे आना चाहिए, व्यक्तिगत रूप से नहीं.

भागवत ने स्वयंसेवकों द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याण कार्यों का उल्लेख किया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दिल्ली इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संघ के स्वयंसेवकों द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याण कार्यों का उल्लेख किया. मोहन भागवत ने कहा कि संघ, समाज को जागृत एवं एकीकृत करने के लिये तथा एक इकाई के रूप में अधिक संगठित करने के लिये काम कर रहा है ताकि भारत सम्पूर्ण विश्व के लिये एक आदर्श समाज के रूप में उभर सके.

मैं और मेरा के भाव से ऊपर उठने की जरूरत

मोहन भागवत ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिये समाज के विभिन्न वर्गों से अनेक विभूतियों ने योगदान एवं बलिदान दिया. आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भारतीयों का डीएनए और बुनियादी स्वभाव है कि वे समाज के रूप में सोचते हैं, व्यक्तिगत रूप से नहीं तथा हमें इन्हें और प्रोत्साहित करने की जरूरत है. कल्याण कार्यों का उल्लेख करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक बिना व्यक्तिगत हितों पर ध्यान दिये हुए सम्पूर्ण समाज के लिये काम करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें कल्याण कार्य करते समय मैं और मेरा के भाव से ऊपर उठने की जरूरत है और इससे हमें एक समाज के रूप में विकसित होने में मदद मिलेगी.

Also Read: Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती फिर नजरबंद! PDP चीफ ने तस्वीरों के साथ किया दावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें