Loading election data...

मौलाना सज्जाद नोमानी पर बरसे मोहसिन रजा, कहा तालिबान की तारीफ राजनीतिक संरक्षण की वजह से हो रही

नोमानी के बयान की निंदा करते हुए यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड नहीं मुल्ला पर्सनल लॉ बोर्ड है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2021 4:49 PM

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत में भी इसके प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. सपा सांसद शफीकुर्रहमान के बाद अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने तालिबान की तारीफ की है और कहा है कि वे तालिबान के हौसले को सलाम करते हैं. नोमानी ने कहा है कि तालिबान ने सबसे मजबूत फौज को शिकस्त दी है.

मौलाना सज्जान ने जिस तरह तालिबान की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं वे लोगों के निशाने पर आ गये हैं. नोमानी ने कहा है कि एक निहत्थी कौम ने सबसे मजबूत फौजों को शिकस्त दी है. इसके लिए उन्हें मुबारकबाद. उन्होंने तालिबान से कहा है कि आपको दूर बैठा हुआ यह हिंदी मुसलमान सलाम करता है. आपके जज्बे को हम सलाम करते हैं.

मोहसिन रजा ने नोमानी पर किया हमला

नोमानी के बयान की निंदा करते हुए यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड नहीं मुल्ला पर्सनल लॉ बोर्ड है. मोहसिन रजा ने कहा कि ये लोग अब अपना असली चेहरा दिखा रहे हैं क्योंकि इन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. मोहसिन रजा ने कहा कि तालिबान को समर्थन देने वाले बयान के बाद सपा अध्यक्ष को स्पष्टीकरण देना चाहिए.

सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने भी तालिबान की तारीफ की

सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने भी तालिबान की तारीफ की है और उन्होंने कहा है कि तालिबान का संघर्ष उसी तरह का था जैसा अंग्रेजों के खिलाफ हमारे देश के लोगों ने किया था. तालिबान ने अपने देश को आजाद किया और अब वहां के लोग अपने हिसाब से जीवन जी पायें. शफीकुर्रहमान ने कहा कि तालिबान ने रूस और अमेरिका जैसे देश की सेनाओं को शिकस्त दी है और यह बात तारीफेकाबिल है. सपा सांसद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज की गयी है.

Also Read: अब AIMPLB ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का किया समर्थन, कहा- हिन्दुस्तान का मुसलमान आपको सलाम करता है

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version