Today NewsWrap : पढ़ें, सोमवार सुबह की बड़ी खबरें, प्रियंका टिबरेवाल भवानीपुर सीट से आज करेंगी नामांकन
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (13 सितंबर, सोमवार) डालते हैं. भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगे. रायबरेली में प्रियंका गांधी वाड्रा का आज दूसरा दिन है. ओडिशा-छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश का अलर्ट है.
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (13 सितंबर, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है.
-दोपहर 12:30 बजे अमित शाह अहमदाबाद पहुंचेंगे. भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.
-रायबरेली में प्रियंका गांधी वाड्रा का आज दूसरा दिन है. वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगी.
-मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह आज अयोध्या जाएंगे.
-यूएस ओपन के फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव से हारे नोवाक जोकोविच
-भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल भवानीपुर सीट से आज भरेंगी नामांकन
-कर्नाटक में आज से विधानसभा सत्र शुरू होगा. बसवराज बोम्मई के सीएम बनने के बाद पहला सेशन है.
-यूपी में भाजपा के मीडिया विभाग का वर्कशॉप आज से है. डिप्टी सीएम केशव मौर्य उद्घाटन करेंगे.
-ओडिशा-छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया.
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
आज 2:20 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सोमवार (13 सितंबर) यानी आज दोपहर 2:20 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. राज्यपाल आचार्य देवव्रत के कार्यालय ने यह जानकारी दी है. इसके पहले गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील ने रविवार को कहा था कि सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अकेले शपथ लेंगे. विस्तृत खबर
रामविलास पासवान की पहली बरसी पर चार महीने बाद मिले चाचा-भतीजा, लेकिन नहीं दिखी रिश्ते की गर्माहट
लोजपा के संस्थापक व भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की पहली बरसी पर रविवार को श्रीकृष्णापुरी स्थित उनके आवास पर पूरा परिवार का जुटान हुआ. उनके पुत्र चिराग पासवान के आमंत्रण पर राज्यपाल, विधानसभाध्यक्ष, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति सहित कई केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद कार्यक्रम में पहुंचे और स्व पासवान के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी. विस्तृत खबर
Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र, यहां होगी भारी बारिश, जानें अपने इलाके का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड भारी बारिश होने के एक दिन बाद रविवार को आसमान में बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. यहां सोमवार को भी हल्की वर्षा होने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. झारखंड की राजधानी रांची सहित सूबे के कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है. सोमवार को बिहार और यूपी में भी बारिश की संभावना है. विस्तृत खबर
झारखंड के युवाओं में बढ़ा टीकाकरण की तरफ रूझान
कोरोना से बचाव में अहम हथियार माने जा रहे टीका से युवाओं (18 से 44 साल) को सबसे तेजी से जोड़ा जा रहा है. 30 दिन पहले यानी 12 अगस्त को राज्य के 28 फीसदी युवाओं को टीका का पहला डोज दिया गया था, लेकिन 12 सितंबर को यह आंकड़ा 43 फीसदी तक आ गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा 1,57,34,635 है, जिनको टीका लगाना है. विस्तृत खबर
बिहार पंचायत चुनाव : दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि आज, अब तक 61 हजार से अधिक लोगों ने भरे परचे
पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि सोमवार को है. शनिवार तक दूसरे चरण के लिए 34 जिले के 48 प्रखंडों के लिए कुल 61 हजार 768 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. इनमें सबसे अधिक 25 हजार 151 नामांकन पत्र ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए प्राप्त हुए हैं. विस्तृत खबर
Today Rashifal: आज मेष, तुला और मीन राशि वाले जल्दबाजी में ये काम न करें, भारी नुकसान होने का योग
आज का प्रयास सफल रहेंगे. पराक्रम वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा. मान-सम्मान मिलेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. आय में वृद्धि होगी. जल्दबाजी न करें. प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी. लाभ होगा. विस्तृत खबर
केरल में कोरोना का ग्राफ बढ़ा रहा है चिंता, जानें देश के अन्य राज्यों का हाल
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी दर्ज की गयी है. देश में कोरोना संक्रमण के मामले चालीस हजार से ऊपर चल रहे थे अब इन आंकड़ों के ग्राफ में कमी आयी है. केरल में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कोई खास कमी दर्ज नहीं हुई है. आंकड़े भले ही कम हुए हों लेकिन केरल में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. विस्तृत खबर
झारखंड के कई इलाकों में सूदखोर फैला रहे जाल, प्रताड़तना से तंग आकर कई लोग दे रहे जान, जानें क्या कहता है कानून
सूदखोरों का मकड़जाल कोयलांचल और हजारीबाग के कई इलाकों में फैल रहा है. इनके जाल में एक बार जो फंसता है, वह जिंदगी भर नहीं निकल पाता है. जेवर और जमीन बेचकर ब्याज का कई गुना चुका देने के बाद भी इनका मूलधन कभी खत्म नहीं होता. चक्रवृद्धि ब्याज दर की रफ्तार के आगे जीवन थम जाती है. सूदखोर पैसा लेने का रसीद तक नहीं देते हैं. विस्तृत खबर
9/11 हमले में शामिल था सऊदी अरब? अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने जारी किये अहम दस्तावेज
11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया था. शनिवार को इसकी 20वीं बरसी पर अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने एक दस्तावेज जारी किया है. 16 पन्नों के इस दस्तावेज में बताया गया कि इस आतंकी हमले का साऊदी अरब कनेक्शन क्या था. दस्तावेज आतंकवादी हमलों के लिए दो सऊदी अपहर्ताओं को प्रदान की गयी रसद सहायता से संबंधित है. विस्तृत खबर
विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश ने लगायी भाजपा में सेंध, ये नेता हो सकते हैं सपा में शामिल
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में सेंध लगा दी है. भगवा पार्टी के एक विधायक ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि वह जल्द ही सपा में शामिल हो सकते हैं. विस्तृत खबर