Money laundering case : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh ) के पैतृक आवास पर छापेमारी की खबर आ रही है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED, ईडी) ने रविवार सुबह छापेमारी की है.
छापा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है. जानकारी के अनुसार छापेमारी आज सुबह करीब 7:30 बजे नागपुर के कटोली में की गई. ईडी और सीआरपीएफ की टीम छापा मारने यहां पहुंची. जब टीम छापामारी के लिए पहुंची तो घर में देशमुख के परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था.
इससे पहले ईडी ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देखमुख और उनके परिवार के खिलाफ जबरन वसूली-सह-घूसखोरी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के संबंध में उसने 4.20 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की है.
धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुंबई के वर्ली में 1.54 करोड़ रुपये मूल्य के एक फ्लैट और रायगढ़ जिले के धुतुम गांव में 2.67 करोड़ रुपये मूल्य के 25 भूखंडों को कुर्क करने के शुरुआती आदेश जारी किए गए थे.
Posted By : Amitabh Kumar